मिनी ट्रक में ले जा रहे थे 10.50 लाख का गांजा, पकड़े गये बिहार के दो तस्कर

रामनगर पुलिस और एसओजी ने टेंगरा मोड़ से की बरामदगी और गिरफ्तारी

0

वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र टेंगरा मोड़ भीटी बाईपास से रामनगर पुलिस व एसओजी टीम ने डीसीएम (मिनी ट्रक) पर लदे 42 बंडल गांजा बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया. बरामद गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग साढ़े दस लाख रूपये बताई गई है.

Also Read: BJP को झटका ! पुराना दोस्त बन जाएगा दुश्मन…

एसीपी कोतवाली अमित कुमार पांडेय ने सोमवार को तस्करों को मीडिया के सामने पेश कर तस्करी का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि पकड़े गये तस्करों में बिहार के आरा जिले के नेवादा थाना क्षेत्र के करमन टोला निवासी ध्रुवनाथ सिंह और बक्सर के सिमरी थाना क्षेत्र के बड़का राजपूत गांव के जयप्रकाश यादव हैं. एसीपी के अनुसार रामनगर थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा और एसओजी प्रभारी मनीष कुमार मिश्र रामनगर चौराहे पर हमराहियों के साथ मौजूद थे.

लोहे के बाक्स में रखा गया था गांजा

इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि टेंगरा मोड़ भीटी फ्लाईओवर के नीचे डीसीएम के पीछे बने अलग बने लोहे के बाक्स में गांजा ले जाया जा रहा है. इसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर डीसीएम को रोक लिया. तलाशी लेने पर बाक्स में से 42 बंडल प्रत्येक बंडल में एक किलो यानी कुल 42 किलो गांजा बरामद हुआ.

मिनी ट्रक का मालिक और चालक भी है ध्रुवनाथ

पूछताछ में ध्रुवनाथ सिंह ने बताया कि वह डीसीएम का मालिक है और खुद चलाता है. वह गांजा को मिर्जापुर से टेंगरा मोड़ होते हुए बिहार ले जा रहा था. जबकि जयप्रकाश यादव ने बताया कि गांजा धु्रवनाथ सिंह ले जा रहे थे और मैं खलासी का काम करता हूं. एसीपी ने बताया कि ध्रुवनाथ सिंह शातिर अपराधी हैं. इससे पहले रोहनिया पुलिस वर्ष 2020 में उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई कर चुकी है. उससे पहले वर्ष 2019 में वह दिल्ली में एनडीपीएस एक्ट के तहत पकड़ा जा चुका है. पुलिस ने बरामद मिनी ट्रक को सीज कर दिया है.

आम लदा पिकअप पलटा, दो घायल

उधर, वाराणसी के ही रोहनिया-मोहनसराय ओवर ब्रिज पर सोमवार की सुबह सिराथू से आम लादकर मुगलसराय जा रही माल वाहक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में शीतला धाम कडे निवासी चालक हैप्पी और व्यापारी अखिलेश घायल हो गये. पिकप पलटने से राजातालाब से अखरी जाने वाला हाईवे रोड पर जाम लग गया. इस दौरान दर्जनों ग्रामीण पहुंचे और सड़क पर बिखरे आम उठा ले गए. सूचना पर पहुंचे हाईवे पेट्रोलियम के कर्मचारियों ने घायलों का प्राथमिक इलाज कराया. सिपाहियों ने ग्रामीणों की की मदद से सड़क पर बिखरे आम को दूसरे वाहन पर लदवाया. इसके बाद हाईवे पेट्रोलियम की क्रेन से पिकअप को उठाकर किनारे कराया जिससे वाहनों का आवागमन चालू हो सका.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More