वाराणसी: बाबा विश्वनाथ के भक्तों और काशी आने की योजना बना रहे श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर सामने आई है. प्रयागराज महाकुंभ से लौटने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए वाराणसी के घाटों पर होने वाली गंगा आरती को 5 फरवरी तक आम जनता के लिए स्थगित कर दी गई है. यह जानकारी गंगा आरती आयोजन से जुड़ी समिति ने दी है.
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती “अपरिहार्य कारणों” से 5 फरवरी तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है.
ALSO READ: महाकुंभ मेला के दृष्टिगत जनपद वाराणसी में दुरुस्त चिकित्सा व्यवस्था…
अस्सी घाट पर जारी रहेगी गंगा आरती
हालांकि, अस्सी घाट पर गंगा आरती पहले की तरह ही जारी रहेगी. जय मां गंगा सेवा समिति के तीर्थ पुरोहित श्रवण मिश्रा ने बताया कि अस्सी घाट पर 7 अर्चकों द्वारा गंगा आरती कराई जाती है, जो पहले की तरह होती रहेगी.
उन्होंने कहा, “अस्सी घाट पर स्थान और जगह की कोई समस्या नहीं है. यहां लोग आराम से गंगा आरती देख सकते हैं. घाट पर पर्याप्त जगह उपलब्ध है, और लोग सीढ़ियों से लेकर घाट किनारे तक बैठकर आरती का आनंद ले सकते हैं.”
ALSO READ: दारोगा ने श्रद्धालुओं के खाने में डाला बालू, देखे वायरल वीडियो
पुलिस की अपील
दूसरी ओर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने काशीवासियों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और देश के कोने-कोने समेत विदेशों से बनारस आए श्रद्धालुओं का सहयोग करें.
पुलिस आयुक्त के अनुसार मौनी अमावस्या के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ वाराणसी में काफी बढ़ गई है, जिससे ट्रेनों और अन्य यातायात व्यवस्थाओं पर प्रभाव पड़ा है. इसके साथ ही उन्होंने बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे कुछ दिन रुककर काशी आने की योजना बनाएं ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके.
शाम पांच बजे के बाद गंगा में नावों का संचालन बंद
इस बीच शुक्रवार की सुबह गंगा में दो नावों के चकराने तथा एक नाव के डूब जाने की घटना के बाद से पुलिस प्रशासन ने गंगा में नावों के संचालन को लेकर कड़ा फैसला लिया है. पुलिस आयुक्त ने आदेश दिया है कि अब शाम पांच बजे के बाद गंगा में नावों का संचालन नहीं हो सकेगा. यह निर्णय लोगों की सुरक्षा के बाबत लिया गया है.
ALSO READ: वाराणसी में बडा हादसा टला, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, सभी सुरक्षित
रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़
महाकुंभ स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी कैंट और बनारस रेलवे स्टेशन पर फंसे हुए हैं. भारी भीड़ के चलते कई यात्री अपनी ट्रेन नहीं पकड़ पाए, जबकि कुछ ट्रेनों के निरस्त होने से लोग स्टेशनों पर इंतजार कर रहे हैं.
कैंट क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) विदुश सक्सेना ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए स्टेशन पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. यात्रियों के लिए रैन बसेरा बनाया गया है, जहां उनके ठहरने की व्यवस्था की गई है. हालांकि यहां खाने-पीने की सुविधा अभी उपलब्ध नहीं है.