‘बात’ नहीं अब होगा सीधे ‘एक्शन’
आज से उत्तर प्रदेश के सीएम सभी जिलो के दौरे पर जायेंगे। अगर कहीं कोई की पाई गई तो आधिकारियों तो बात नहीं सीधे ‘एक्शन’ लिया जायेगा ये चेतावनी तो यूपी के सीएम पहले ही दे चुकी है। यह एक्शन वह आज से अपनी कर्मस्थली गोरखपुर से शुरु कर रहे हैं।
माना जा रहा है कि सीएम योगी दौरों पर जिलों के आला के साथ-साथ अदना अधिकारी को भी किसी भी कोताही पर बख्शने के मूड में नहीं है। प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने के चार महीने के बाद से अब योगी आदित्यनाथ जिलों की कार्यप्रणाली परखेंगे। वह उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के तूफानी दौरे की तैयारी में हैं। अब किसी भी कोताही पर मौके पर कार्रवाई भी तय है।
read more : डिफेंस थोड़ा कमजोर है, हम टैकल में ज्यादा सफल नहीं : अजय
सीएम प्रदेश के सभी 75 जिलों में खुद जाएंगे और सरकारी योजनाओं को लेकर जनता से रूबरू होंगे। इस दौरे की शुरुआत वह गोरखपुर से करेंगे। कल उनका गोरखपुर का दौरा है। अपने दौरे में सीएम योगी का कानून व्यस्था, स्वच्छता और बिजली मुख्य एजेंडा रहेगा।
दावों को वह जमीनी स्तर पर परख भी सकते हैं
मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में जिलों की कानून व्यवस्था के साथ ही स्वच्छता अभियान व बिजली व्यवस्था रहेगी। वह सीधे अफसरों से अब तक बने टॉयलेट की डिटेल के साथ ही उनका मौका मुआयना कर सकते हैं। पिछली कई बैठकों में अफसरों के दावों को वह जमीनी स्तर पर परख भी सकते हैं। पिछले दिनों सीएम योगी ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की थी।
जिलों के अफसरों में खलबली मची है
इस दौरान उन्होंने अफसरों को साफ कहा कि अब बातें नहीं सिर्फ एक्शन होगा और वह भी मौके पर ही होगा। आप सभी एलर्ट हो जाएं। मैं हर जिले के दौरे पर निकलने वाला हूं। सीएम के इस बयान के बाद जिलों के अफसरों में खलबली मची है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)