CM ममता बनर्जी हुईं आगबबूला, PM मोदी से लेकर नूपुर शर्मा तक पर भड़कीं

0

केंद्र की भाजपा सरकार पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने खूब आगबबूला हुईं. एक टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान सीएम ममता ने कहा कि देश की अर्थव्यस्था की हालत खराब है. कीमतें बढ़ रही हैं. बेरोजगारी चरम सीमा पर है. इस समय हर चीज की कीमतें आसमान छू रही हैं और उस पर चर्चा तक नहीं हो रही है. भाजपा के पास नरेंद्र मोदी हैं तो ऐसे में विपक्ष का चेहरा कौन है? इस सवाल के जवाब में सीएम ममता भड़क गईं. उन्होंने कहा ‘क्या वह भगवान हैं? नरेंद्र मोदी देश के पीएम हैं और इसका मैं सम्मान करती हूं. लेकिन वो भगवान नहीं हैं.’

सीएम ममता ने कहा ‘एक लाख से ज्यादा उद्योगपति देश छोड़कर भाग गए. यह शर्म की बात है. अगर मैं कोई बड़ी भूल करती हूं तो यह मेरी गलती है और वो मेरे खिलाफ एक्शन ले सकते हैं. लेकिन, जब आप पीएमकेयर्स के नाम पर पैसे लेते हैं तो कोई सवाल नहीं पूछ सकता कि यह पैसा कहां से आया.’

भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सीएम ममता ने आगे पूछा ‘नूपुर शर्मा को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया?’ उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा ‘यह एक साजिश है. नफरत की नीति, भाजपा की विभाजनकारी नीति है.’

सीएम ममता ने महाराष्ट्र मुद्दे पर कहा ‘अगर किसी आम आदमी के पास पांच हजार रुपये ज्यादा निकल आते हैं तो आप ईडी को भेज देते हो. लेकिन, आपके पास महाराष्ट्र के विधायकों को असम में लग्जरी होटलों में ठहराने के लिए पैसा कहां से आया?’ सीएम ममता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा ‘केवल पैसे ही नहीं, आपने बहुत सी चीजें सप्लाई की हैं.’ क्या सप्लाई किया गया, इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More