नाग पंचमी से लेकर रक्षाबंधन तक अगस्त महीने में कब पड़ेगा कौन सा पर्व

0

पंचांग के अनुसार इस साल अगस्त का महीना तमाम तरह के तीज-त्योहार को लिए हुए है. इस महीने अधिक श्रावण मास के दौरान जहां तमाम पर्व आएंगे तो वहीं इसमें श्रावण मास के शुक्लपक्ष की शुरुआत और अंत भी होगा. इसी अगस्त महीने में भगवन शिव की पूजा के लिए उत्तम माना जाने वाला श्रावण मास का सोमवार व्रत, प्रदोष व्रत और शिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा तो वहीं इस महीने में भगवान विष्णु की पूजा का पुण्यफल दिलाने वाली एकादशी भी रखी जाएगी. साथ ही साथ पड़ेगा नागपंचमी और रक्षाबंधन का महापर्व. आइए जानते हैं कि अगस्त महीने में कब कौन सा पड़ेगा तीज-त्योहार.

हरियाली तीज…

सनातन परंपरा में श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाए जाने वाले हरियाली तीज के पर्व का बहुत ज्यादा महत्व माना गया है. हिंदू मान्यता के अनुसार विवाहित महिलाओं को अखंड सौभाग्य का वरदान देने वाला यह व्रत इस साल 19 जुलाई को मनाया जाएगा.

नाग पंचमी…

पंचांग के अनुसार इस साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाला नागपंचमी का पर्व 21 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा. पंचांग के अनुसार इस साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी की पूजा का शुभ मुहूर्त प्रात:काल 05:53 से लेकर 08:30 बजे तक रहेगा.

रक्षाबंधन एवं श्रावण पूर्णिमा…

हिंदू धर्म से जुड़ी बहनों को जिस रक्षाबंधन के पर्व का पूरे साल इंतजार रहता है, वह इस साल 30 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा. पंचांग के अनुसार यह पर्व हर साल श्रावण मास के शुक्लपक्ष की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इस साल भाई की कलाई में राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त 2023 को सुबह 09:01 बजे के बाद प्रारंभ होगा.

अगस्त महीने में कब-कब पड़ेगा सावन का सोमवार…

पंचांग के अनुसार 07 अगस्त 2023 को श्रावण अधिक मास का तीसरा सोमवार व्रत रखा जाएगा. जबकि इसका चौथा व्रत 14 अगस्त 2023 को रखा जाएगा. पंचांग के अनुसार 21 अगस्त 2023 श्रावण मास के शुक्लपक्ष का सोमवार पड़ेगा. श्रावण मास का आखिरी सोमवार व्रत 28 अगस्त 2023 को रखा जाएगा.

अगस्त 2023 के तीज-त्योहार

01 अगस्त 2023 : श्रावण अधिक मास का तीसरा मंगला गौरी व्रत, श्रावण अधिक पूर्णिमा

02 अगस्त 2023 : पंचक प्रारंभ

04 अगस्त 2023 : विभुवन संकष्टी चतुर्थी

07 अगस्त 2023 : श्रावण अधिक मास का तीसरा सोमवार, महाकाल सवारी, पंचक समाप्त

08 अगस्त 2023 : श्रावण अधिक मास का चौथा मंगला गौरी व्रत, अधिक कालाष्टमी

12 अगस्त 2023 : परम एकादशी

13 अगस्त 2023 : परम एकादशी पारण, श्रावण अधिक प्रदोष व्रत

14 अगस्त 2023 : श्रावण अधिक मास का चौथा सोमवार व्रत, श्रावण अधिक मास की शिवरात्रि, महाकाल सवारी, पुष्य नक्षत्र

15 अगस्त 2023 : स्वतंत्रता दिवस, श्रावण अधिक मास का पांचवां मंगला गौरी व्रत, अधिक दर्श अमावस्या

16 अगस्त 2023 : श्रावण अधिक मास समाप्त, श्रावण अधिक अमावस्या, पारसी नववर्ष

17 अगस्त 2023 : सिंह संक्रान्ति, चन्द्र दर्शन

18 अगस्त 2023 : स्वामी करपात्री महाराज जयंती

19 अगस्त 2023 : हरियाली तीज, झूला प्रारंभ

20 अगस्त 2023 : विनायक चतुर्थी, दूर्वा गणपति व्रत

21 अगस्त 2023 : नाग पंंचमी, सावन सोमवार व्रत, महाकाल सवारी, चरक जयंती, प्रयागराज की तक्षक पूजा का दिन

22 अगस्त 2023 : मंगला गौरी व्रत, कल्कि जयंती, श्रावण मास का मंगला गौरी व्रत, स्कन्द षष्ठी

23 अगस्त 2023 : गोस्वामी तुलसीदास जयंती, मोक्ष सप्तमी

27 अगस्त 2023 : श्रावण पुत्रदा एकादशी (पवित्रा एकादशी)

28 अगस्त 2023 : श्रावण पुत्रदा एकादशी पारण, श्रावण मास का सोमवार व्रत, दामोदर द्वादशी, सोम प्रदोष व्रत, महाकाल सवारी

29 अगस्त 2023 : श्रावण मास का मंगला गौरी व्रत, ओणम, श्रावणी उपाकर्म

30 अगस्त 2023 : रक्षाबंधन पर्व, हयग्रीव जयंती, श्रावण पूर्णिमा व्रत, पंचक प्रारंभ

31 अगस्त 2023 : गायत्री जयंती, संस्कृत दिवस, श्रावण मास की स्नान-दान की पूर्णिमा, लव-कुश जयंती

Also Read: इस तरह बरसेगा हरिहर का आशीर्वाद, जानें अधिक मास में पूजा के उपाए

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More