प्रोफेसर, उनके परिवार व दोस्त संग 98 लाख की जालसाजी, मुकदमा दर्ज..

0

वाराणसी : भेलूपुर थाना क्षेत्र के खोजवां निवासी प्रोफेसर को म्युचुअलफंड और जमीन में निवेश के नाम पर मुनाफे का झांसा देकर उनके बेटे के दोस्त नेलाखों का चूना लगा दिया। उसने प्रोफेसर, उनके परिजनों और करीबी दोस्त का 98 लाखसात हजार 281 रुपये निवेश कराया। निर्धारित समय सीमा बीतने पर प्रोफेसर नेमुनाफे के साथ निवेश की गई रकम लौटाने को कहा तो उन्हें और उनके परिजनों को जान सेमारने और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई।

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस मामले में भुक्तभोगी प्रोफेसर रामअवतार ओझा की तहरीर पर भेलूपुर थाने में सुसुवाही क्षेत्र के नासिरपुर रोडनिवासी धर्मनाथ प्रसाद श्रीवास्तव, उसकी पत्नी मीना श्रीवास्तव,बेटी अमृता श्रीवास्तव और बैंककर्मी बेटेअंकुर श्रीवास्तव के खिलाफ धोखाधड़ी व धमकाने सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है।रामअवतारओझा ने पुलिस को बताया कि अमित श्रीवास्तव उनके बेटे पुनीत के बचपन का दोस्त था।इस वजह से अमित, उसके पिता धर्मनाथ, मां मीना, बहन अमृता और भाई अंकुर से उनके घनिष्ठसम्बंध थे। अमित खुद को फाइनेंसियल कंसल्टेंट बताता था।

उसने उन्हें जमीन औरम्युचुअल फंड में निवेश पर अच्छे मुनाफे की बात समझाई। अमित की बातों पर उन्होंनेऔर उनके परिवार के सदस्यों के साथ ही दोस्त शिक्षक शिवेंद्र सत्यमूर्ति ने भरोसाकिया। मार्च 2022 से जनवरी 2023 तक उन्होंने व उनके परिवार के सदस्यों के साथ हीशिक्षक शिवेंद्र सत्यमूर्ति ने बैंक खाते में और नकद 9807281 रुपये अमित व उसकेपरिजनों को दिया। आज तक मुनाफा तो क्या मूलधन भी वापस नहीं मिला।

also read : जमीन की लालच में चाचा बना हैवान,  कुएं में फेंक ले ली सगे भतीजे की जान… 

मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस

भेलूपुरथानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के अनुसार पुलिस आयुक्त के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। रामअवतार ओझा ने बताया कि अमित के पिता धर्मनाथ से निवेश की गई रकम और मुनाफे की मांग की गई। इस पर धर्मनाथ ने बताया कि 18 अप्रैल 2023 कोअमित की मौत हो गई है। धर्मनाथ की बात पर संशय हुआ तो अमित के बैंक खाते के बारेमें पता किया गया। सामने आया कि मई 2023 में भी अमित के बैंक खाते से लेनदेन कियाजा रहा था। काफी भागदौड़ के बाद अमित के परिजनों द्वारा 80 लाख 50 हजार रुपये केचेक दिए गए। उन चेक को बैंक में जमा किया गया तो वह बाउंस कर गए। इस बारे में अमितके पिता धर्मनाथ से बात की गई तो उसने देख लेने की धमकी दी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More