मुंबई की लोकल ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतरे, 3 घायल

0

मुंबई में माहिम के पास अंधेरी जाने वाली हार्बर लाइन के चार डिब्बे शुक्रवार को पटरी से उतर गए, जिसमें तीन लोगों को मामूली चोटें आई हैं। इस घटना के बाद सेंट्रल रेलवे की अंधेरी-वडाला लाइन स्थगित कर दी गई है, जिससे हजारों यात्रियों को परेशानी हो रही है क्योंकि इस समय पूरे महाराष्ट्र में 12 दिवसीय गणेशोत्सव की जबरदस्त धूम रहती है।

read more :  मूल निवासियों को ही मिलेगी मेडिकल कॉलेज में ‘एन्ट्री’

घायलों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई गई

एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई गई है। रेल सेवाओं को बहाल करने की दिशा में काम हो रहा है। आपको बता दे कि दो दिन पूर्व ही ही यूपी के औरैया में रेल हादसा हुआ । ये  एक हफ्ते के अंदर तीसरी बार रेल की पटरियाें से डिब्बे उतरने हादसा है।

read more : पल्लेकेले वनडे : भुवनेश्वर-धोनी ने दिलाई भारत को जीत

बता दे कि रेल हादसों के बाद नैतिकतापूर्ण जिम्मेदारी लेते हुए पद छोड़ने वालों में लाल बहादुर शास्त्री, नीतीश कुमार और ममता बनर्जी का नाम शामिल है। संभव है, इस कतार में प्रभु का नाम भी शामिल हो जाए।

read more :  मुठभेड़ में शहीद ‘दारोगा’ को मिलेगा वीरता ‘पुरस्कार’

देश में बुलेट ट्रेन के सपने का क्या होगा

अब यदि प्रभु का इस्तीफा स्वीकारा जाता है, तो देश में बुलेट ट्रेन के सपने का क्या होगा? अगले महीने हमारे प्रधानमंत्री और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे मिलकर मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की आधारशिला रखेंगे, जिसकी रफ्तार 350 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। सुरेश प्रभु कह चुके हैं कि वर्ष 2023 तक अहमदाबाद-मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन दौड़ने लगेगी, अब उसका क्या होगा? विपक्ष है कि 28 रेल हादसे, 259 यात्रियों की मौत, 973 घायलों का आंकड़ा गिनाकर, मोदी सरकार को आईना दिखाना चाहता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More