भाजपा (BJP) के वरिष्ट नेता व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। सोमवार को उन्हें पीजीआई लखनऊ में भर्ती करवाया गया है।
सोमवार को कोविड-19 रिपोर्ट आई पॉजिटिव
जानकारी के मुताबिक, कल्याण सिंह को दो दिन से बुखार आ रहा था। स्वास्थ्य विभाग ने उनका नमूना लिया था और रविवार को उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सोमवार को उनको संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, चिकित्सकों की देखरेख में अपना इलाज करा रहे हैं।
पीजीआई लखनऊ में भर्ती
वहीं कल्याण सिंह के पोते और यूपी सरकार में मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि पीजीआई लखनऊ में भर्ती करा दिया गया है। कोविड-19 का कोई लक्षण नहीं नजर आने के बावजूद सावधानी बरतने के लिए टेस्ट कराया गया। पॉजिटिव आने के बाद पीजीआई में भर्ती करा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: बिहार में कोरोना से मुक्ति का औसत 90 फीसदी से अधिक
यह भी पढ़ें: कोरोना काल में बदल लोकसभा का इतिहास, पहली बार हुआ ऐसा…
यह भी पढ़ें: सावधान! ज्यादा काढ़ा पीने से हो सकता है बवासीर, मुंह में छाले और यूरिन में परेशानी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)