कानपुर शूटआउट: चौबेपुर का पूर्व एसओ विनय तिवारी और बीट प्रभारी केके शर्मा गिरफ्तार
कानपुर में हुए नरसंहार के कई दिन बीत जाने के बाद भी यूपी पुलिस गैंगस्टर विकास दुबे को गिरफ्तार नहीं कर सकी है, लेकिन पुलिस लगातार विकास दुबे के करीबियों की गिरफ्तारी कर रही है। बुधवार को पुलिस ने चौबेपुर के पूर्व एसओ विनय तिवारी और बीट प्रभारी केके शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।
पूरे कांड में विनय तिवारी की अहम भूमिका
पूरे कांड में विनय तिवारी की अहम भूमिका बताई जा रही है। आरोप है कि विनय तिवारी ने ही विकास दुबे को खबर दी थी कि पुलिस उसके घर छापा मारने वाली है।
इसलिए की गई गिरफ्तार
मुठभेड़ के समय पुलिस टीम की जान खतरे में डालने, मौके से फरार होने और विकास दुबे से संबंध होने के आधार पर विनय तिवारी को गिरफ्तार किया गया है।
आईजी और एसएसपी ने की गिरफ्तारी की पुष्टि
बता दें कि कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल और एसएसपी दिनेश कुमार पी. ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। आईजी ने बताया कि चौबेपुर के पूर्व एसओ विनय तिवारी और बीट इंचार्ज केके शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये दोनों एनकाउंटर के वक्त मौजूद थे, लेकिन बीच में ही उस जगह को छोड़कर चले गए थे।
चौबेपुर थाने के करीब 68 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
इससे पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए चौबेपुर थाने के करीब 68 पुलिस कर्मियों को मंगलवार देर रात लाइन हाजिर कर दिया गया। पिछले शुक्रवार को बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद से थाने के कर्मचारी संदेह के घेरे में हैं।
संदिग्ध रवैये के चलते कानपुर के पूर्व एसएसपी अनंत देव तिवारी का तबादला
आपको बता दें कि कानपुर के पूर्व एसएसपी अनंत देव तिवारी को चौबेपुर के थाना प्रभारी का बचाव करने को लेकर संदिग्ध रवैये के चलते पीएसी मुरादाबाद में स्थानांतरित कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें: कानपुर शूटआउट : ऐसी कार्रवाई करेंगे कि पछताएंगे आरोपी – ADG
यह भी पढ़ें: गैंगस्टर विकास दुबे का करीबी अमर एनकाउंटर में ढेर, 8 पुलिसकर्मियों की हत्या में था शामिल
यह भी पढ़ें: पांच लाख हुई विकास दुबे पर इनामी राशि, गैंगस्टर अब भी फरार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)