पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ़्तार, इस्लामाबाद में धारा 144 लागू

0

लखनऊ: क्रिकटेर से नेता और फिर प्रधानमंत्री बने पाकिस्तान के इमरान खान को भ्रष्टाचार के मामले में 9 मई को गिरफ़्तार कर लिया गया है । इस्लामाबाद के हाई कोर्ट के बाहर पाकिस्तानी रेंजर की एक टुकड़ी ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान को दबोचा। इस घटना के बाद इस्लामाबाद में धारा 144 को भी लागू कर दिया गया है।

इमरान खान ने पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया. उनका कार्यकाल 18 अगस्त 2018 – 10 अप्रैल 2022 तक रहा. अप्रैल 2022 में उन्हें नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से सत्ता से हटा दिया गया था।

इमरान खान की संपत्ति का है मामला 

आय से आधिक सम्पत्ति और भ्रष्टाचार जैसे मामले में PTI (पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ़) के सुप्रेमो इमरान खान को गिरफ़्तार किया गया है। मेडिया रिपोर्ट के हिसाब से खान इस्लामाबाद के बानी गाला में 181,500 वर्ग गज में फैली 750 मिलियन अमेरिकी डॉलर की हवेली के मालिक हैं। इसके अलावा इमरान खान के पास ज़मान पार्क, लाहौर में 29 मिलियन अमेरिकी डॉलर का एक घर भी है।

रिपोर्ट ये भी बताती है कि उनके पास 0.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर का फार्महाउस भी हैं. बताया जाता है कि उन्होंने विभिन्न व्यवसायों और विरासत में मिली कृषि भूमि में निवेश किया है. चुनाव आयोग को दिए गए कागजों में इमरान खान के पास 50,000 रु कीमत की चार बकरियां और 150 एकड़ कृषि योग्य जमीन भी है.

तोशाखाना मामला

पाकिस्तान के दैनिक अख़बार डॉन के हिसाब से इमरान खान ने जुलाई 2018 से जून 2019 तक उनको 31 उपहार मिले और नियमों के तहत केवल चार के लिए भुगतान किया गया था।पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ने स्वीकार किया था कि उन्होंने देश के प्रधान मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान प्राप्त चार विदेशी उपहार बेचे हैं।

विदेशी निवेश

इमरान खान का चार विदेशी मुद्रा बैंक अकाउंट में भी निवेश है. चुनाव आयोग को दिए कागजों में इमरान खान ने बताया है कि उनके पाउंड अकाउंट में 2067 पाउंड, डॉलर अकाउंट में $329,060, जबकि एक अन्य अकाउंट में $1,470 हैं, लेकिन यूरो अकाउंट में पैसे नहीं हैं.

इस्लामाबाद में लगाई गई धारा 144

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ़्तारी को देखते हुए, क़ानून व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए पुलिस प्रशशन ने इस्लामाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है ।

Also Read: क्रेमलीन अटैक पर रुस का बदला, यूक्रेन के कई शहरों पर हमला

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More