पूर्व सांसद धनंजय सिंह की बढ़ी मुश्किलें, गैर जमानती वारंट जारी…
लखनऊ में मऊ के गैंगस्टर अजीत सिंह की हत्या की साजिश रचने के आरोप में बसपा के पूर्व सांसद और माफिया डॉन धनंजय सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। पिछले महीने लखनऊ में हुई अजीत सिंह की हत्या का आरोपी शार्पशूटर गिरधारी की भी पिछले हफ्ते गोली लगने से मौत हो गई थी।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुशील कुमारी ने धनंजय सिंह के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि साजिश में बसपा के पूर्व सांसद की संलिप्तता के सबूत मिले हैं और इसमें उनकी भूमिका की जांच की जा रही है।
धनंजय ने गोमती नगर एक्सटेंशन में स्थित शारदा अपार्टमेंट में एक फ्लैट खरीदा है, जहां अजीत सिंह की हत्या करने वाले वाले शूटर रूके हुए थे।
पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट-
ईस्ट जोन के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त कासिम आबिदी ने कहा कि माफिया डॉन कुंतू सिंह के खिलाफ बयान देने से रोकने के लिए सिंह की हत्या की गई है, जो साल 2013 में पूर्व सांसद सर्वेश सिंह सुपू की हत्या का आरोपी है।
अजीत सिंह एक गवाह था और केस के मामले में उसके बयान की काफी अहमियत थी। शिवेंद्र सिंह, राजेश तोमर, बंटी, रवि यादव, संदीप और गिरधारी इन छह शूटरों ने मिलकर 6 जनवरी को लखनऊ में अजीत सिंह और उसके साथी पर गोलियां चलाई थीं। इस हमले में सिंह मारा गया, जबकि उसके साथी को गंभीर चोटें आईं।
धनंजय सिंह की बढ़ी मुश्किलें-
गिरफ्तार शूटर संदीप ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया था कि बंटी, शिवेंद्र और बंधन गोली लगने से घायल राजेश को धनंजय के फ्लैट में लेकर गए और वहां से उसे सुल्तानपुर के एक डॉक्टर के पास ले जाया गया।
बाद में सुल्तानपुर के इसी डॉक्टर ने पुष्टि की थी कि उन्हें 7 जनवरी को धनंजय से एक व्हाट्सअप कॉल आया था, जिसमें एक गैंगस्टर के इलाज की बात कही गई थी।
यह भी पढ़ें: अजीत सिंह हत्याकांड: कर रहा था विकास दुबे जैसी चालाकी, पुलिस मुठभेड़ में मारा गया शूटर गिरधारी
यह भी पढ़ें: अजीत सिंह हत्याकांड : राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई में हुई हत्या, चार दिन बाद होनी थी गवाही
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]