आबकारी मंत्री की बहन से ठगी में पूर्व विधायक गिरफ्तार, फ्लैट खरीदने के नाम पर की धोखाधडी

यूपी के हरदोई जिले की पुलिस ने आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन समेत दो लोगों से धोखाधड़ी और गैंग्स्टर के आरोपित गाजीपुर के पूर्व विधायक सुभाष पासी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. देहात कोतवाली पुलिस गुरुवार को आरोपित पूर्व विधायक को न्यायालय में पेश करेगी.

शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवेगंज निवासी प्रकाश चंद्र गुप्ता ने 10 अक्तूबर 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें बताया था कि मूल रूप से गाजीपुर निवासी सुभाष पासी महराष्ट्र के मुंबई शहर के जुहू चर्च बलराज साहनी रोड नंबर तीन पटेलवाड़ी प्लाट नंबर 658 में रहते हैं. पड़ोसी अक्षय अग्रवाल के जरिए प्रकाश की मुलाकात सुभाष पासी और पत्नी रीना पासी से हुई थी. सुभाष ने बताया था कि वह प्रापर्टी का काम करता है. मुंबई के आरामनगर में फ्लैट होने की बात कहते हुए उसे ढाई करोड़ रुपये में खरीदने का ऑफर दिया था.

दो लोगों से 98 लाख ठगे…

इस पर प्रकाशचंद्र ने उन्हें वैटगंज में रुचिगोयल के पास ले गया. रुचि गोयल यूपी सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन हैं. यहां कई लोगों की मौजूदगी में रुचि गोयल ने 49 लाख रुपये की चेक सुभाष और रीना को दिया. रीना ने अपने अकाउंट में चेक जमा कर रुपये निकाल लिए, लेकिन फ्लैट नहीं दिया.
इस पर प्रकाश मुंबई में उनसे मिलने गया तो फर्जी अभिलेख बनाकर दे दिए. इसके अलावा रेलवेगंज निवासी अक्षय अग्रवाल ने भी नौ अगस्त 2023 के सुभाष और रीना पासी के खिलाफ 49 लाख रुपये हड़पने और फर्जीवाड़ा करने का मामला भी दर्ज कराया था.

ALSO READ : कोटा में बढ़ता जा रहा मौत का आंकड़ा, आखिर छात्र क्यों दे रहे जान…

पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की थी चार्जशीट…

दोनों ही मामलों में चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की गई थी. इसके बाद तत्कालीन शहर कोतवाल संजय पांडेय ने 31 जनवरी 2024 को दंपती के खिलाफ गैंग्स्टर का मामला दर्ज किया था. तब से पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने पूर्व विधायक सुभाष पासी को गिरफ्तार कर लिया है. सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने पूर्व विधायक सुभाष पासी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

ALSO READ : बीएचयू ने शोध में बदला नियम, अब हर छात्र को इंटरव्यू का मौका

बता दें कि सुभाष पासी गाजीपुर जनपद की सैदपुर विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे हैं. वर्ष 2012 और वर्ष 2017 में वह सपा के टिकट पर सैदपुर सीट से विधायक चुने गए थे. वर्ष 2022 का चुनाव उन्होंने भाजपा के टिकट पर सैदपुर से लड़ा था, लेकिन हार गए थे. नितिन अग्रवाल भी पहले सपा में थे और बाद में भाजपा में चले गए थे.