कोरोना वायरस के चलते सीरिया में राजदूत रहे पूर्व ईरानी अधिकारी की मौत

ईरान में मरने वालों की संख्या 107

0

कोरोना वायरस का खौफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार मौत की खबरें पूरे विश्व से आ रही हैं। अभी खबर है कि इसके चलते सीरिया में राजदूत रहे ईरानी अधिकारी की मौत हो गयी है। इससे पूरे इलाके में हड़कंप है।

ईरान में मरने वालों की संख्या 107

सीरिया में ईरान के राजदूत रहे पूर्व अधिकारी होसैन शेखोलेस्लाम की गुरुवार को कोरोनावायरस (सीओवीआईडी-19) संक्रमण के चलते मौत हो गई। समाचार एजेंसी आईआरएनए ने इस बात की जानकारी दी। ईरान की मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल एजुकेशन ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण के चलते मरने वालों की संख्या 107 हो गई, जिसमें से 92 मौतें सिर्फ बुधवार को हुईं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 2,922 से बढ़कर 3,513 हो गई है।

कोरोना वायरस अपना रूप बदल चुका है

गौरतलब है कि दुनिया के 70 देशों तक पांव पसार चुका कोरोना वायरस अपना रूप बदलने की क्षमता के कारण रोकथाम के बावजूद दायरा बढ़ाता जा रहा है। वैज्ञानिकों का दावा है कि यह भी सार्स और मर्स की तरह ऐसा खतरनाक संक्रमण है जिसकी चपेट में आने से करीब 10 फीसदी लोगों की मौत हो जाती है।

कोरोना वायरस में रूप बदलने की अद्भुत क्षमता

भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) में महामारी विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रधान वैज्ञानिक डॉ. भोजराज सिंह कहते हैं कि इस संक्रमण में खुद को बदलने की अदभुत क्षमता है। इसका जीनोम छह जीन से बना होता है। उन्होंने बताया कि जब कोई संक्रमण कोशिका में पहुंचता है और उसी जाति का कोई दूसरा संक्रमण वहां पहले से मौजूद हो तो दोनों के जीन मिलकर जानलेवा बन जाते हैं।

यह प्राकृतिक प्रक्रिया

भले ही यह प्राकृतिक प्रक्रिया है पर वे इसी क्षमता के जरिए ये महामारी स्ट्रेन विकसित करने में कामयाब हो जाते हैं। दूसरी ओर चीन में एक कुत्ते में भी कोरोना वायरस की बात सामने आई है। अब तक यह माना जाता था कि यह जूनोटिक (मनुष्य से पशु में फैलने वाला) नहीं है, पर कुत्ते में वायरस मिलना यह संकेत देता है कि कोरोना जूनोटिक है। ऐसे में वैज्ञानिक यह आशंका जता रहे हैं कि यह संक्रमण कुत्तों में फैल गया तो दूसरे जानवरों में भी हो सकता है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More