गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता केशुभाई पटेल का गुरुवार की सुबह 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। अहमदाबाद के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। सांस लेने में कठिनाई होने पर उन्हें गुरुवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया। सूत्रों ने बताया कि पिछले महीने उनका कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया था।
पटेल 1995 में और फिर 1998 से 2001 तक दो बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे। 2001 में नरेन्द्र मोदी उनकी जगह पर मुख्यमंत्री बने थे। पटेल 6 बार विधायक रहे। पटेल के मोदी के साथ अच्छे संबंध थे, फिर भी उन्होंने 2012 में गुजरात परिवर्तन पार्टी नाम से अलग पार्टी बनाई, जिसका 2014 में भाजपा में विलय हो गया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी। नरेंद्र मोदी ने केशुभाई पटेल के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा कि उनका जीवन राज्य के विकास और हर गुजराती के सशक्तिकरण के लिए समर्पित रहा।
हम सभी के प्रिय, श्रद्धेय केशुभाई पटेल जी के निधन से मैं दुखी हूं, स्तब्ध हूं। https://t.co/kWCDdWmyOR
— Narendra Modi (@narendramodi) October 29, 2020
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने व्यक्त किया शोक
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने केशुभाई के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा, “आदरणीय केशुभाई पटेल ने गुजरात में भाजपा को पाल पोसकर बरगद के पेड़ की तरह फैलाया। उन्होंने देश के लिए अपना पूरा जीवन दे दिया। किसान के बेटे के तौर पर किसानों के लिए कई काम किए।”
ભાજપ અને ગુજરાતના જાહેરજીવનને ખૂબ મોટી ખોટ પડી છે. પરમ કૃપાળુ પરમાત્મા તેમના દિવ્ય આત્માને સદ્ગતી અર્પે તેમજ પરિવારને અને સર્વે કાર્યકર્તાઓને આ દુ:ખ સહન કરવાની શક્તિ બક્ષે એ જ પ્રભુ ચરણોમાં પ્રાર્થના.
ૐ શાંતિ…
— Vijay Rupani (@vijayrupanibjp) October 29, 2020
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया शोक
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पटेल के निधन पर शोक जताते हुए कहा, “केशुभाई पटेल जी एक प्रभावी प्रशासक थे जिन्होंने सार्वजनिक जीवन में अमिट छाप छोड़ी। मैं दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। दुख की इस घड़ी में मैं उनके परिवार और शुभचिंतकोंके प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।”
Shri Keshubhai Patel will always be remembered for his unwavering commitment to serve the people.
Former Chief Minister of Gujarat, Keshu Bhai was a political stalwart who played a significant role in strengthening the BJP in the state. Deeply pained by his demise today.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 29, 2020
यह भी पढ़ें: भारत में कोविड-19 के 80 लाख से अधिक मामले, 24 घंटे में सामने आए 49881 संक्रमित
यह भी पढ़ें: इलेक्शन में उतरे खेसारी लाल ? ‘विधायकी के चुनाव’ का वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें: गोरखपुर : सपा के झंडे के रंग में रंगा शौचालय, पार्टी ने सरकार को जमकर कोसा…