बिहार के पूर्व CM मांझी बोले- बिहारियों को सौंप दें कश्मीर, 15 दिन में सुधार देंगे
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी निर्दोष नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। रविवार को आतंकियों ने वानपोह में बिहार के दो मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी, वही एक मजदूर घायल है।
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी निर्दोष नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। रविवार को आतंकियों ने वानपोह में बिहार के दो मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी, वही एक मजदूर घायल है। इससे पहले वीरेंद्र पासवान और अरविंद कुमार की हत्या कर दी गई थी। ऐसी घटनाओं को लेकर लोगों के मन में खासा आक्रोश है। गरीब मजदूरों के हत्या को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कड़ी चेतावनी देते हुए एक मांग कर डाली है।
कश्मीर को बिहारियों को सौंपने की मांग:
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर पीएम मोदी से कश्मीर को बिहारियों को सौंपने की मांग की है। मांझी ने ट्वीट कर कहा- कश्मीर में लगातार हमारे निहत्थे बिहारी भाईयों की हत्या की जा रही है। जिससे मन व्यथित है। अगर हालात में बदलाव नहीं हो पा रहा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी से आग्रह है, कश्मीर को सुधारने की जिम्मेदारी हम बिहारियों पर छोड़ दीजिए। 15 दिन में सुधार नहीं दिया तो कहिएगा।”
कश्मीर में लगातार हमारे निहत्थे बिहारी भाईयों की हत्या की जा रहीं है जिससे मन व्यथित है।
अगर हालात में बदलाव नहीं हो पा रहें तो प्रधानमंत्री .@narendramodi जी,@AmitShah जी से आग्रह है,कश्मीर को सुधारने की जिम्मेवारी हम बिहारियों पर छोड दिजिए 15 दिन में सुधार नहीं दिया तो कहिएगा।— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) October 18, 2021
निर्दोष नागरिकों को बना रहे निशाना:
कश्मीर में आतंकवादी पिछले कुछ दिनों से निर्दोष नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। बीते 15 दिनों में आतंकियों ने घाटी में करीब 11 आम नागरिकों की हत्या कर चुके हैं। सुरक्षाबलों ने इन हमलों के बाद आतंकियों के खिलाफ अपने अभियान को और तेज कर दिया है। बीते कुछ दिनों में अलग-अलग मुठभेड़ों में जहां कई आतंकवादी मारे गए हैं वही इन आतंक विरोधी अभियानों में कुछ सुरक्षाकर्मियों की शहादत भी हुई है।
यह भी पढ़ें: बार-बार क्यों अरुणाचल राग छेड़ता है चीन ? जानिए क्या है इसका इतिहास