विश्वास ने ली चुटकी तो संजय ने कि JPC गठित करके राफेल जांच की मांग
फेमस कवि और आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने राफेल मामले में चुटकी लेते हुए ट्वीट किया है। कुमार विश्वास ने ट्वीट में लिखा है कि बताइए भला, इसी एक मुद्दे पर जैसे तैसे भाषण याद किया था, वो भी सुप्रीम कोर्ट को न भाया। कुमार विश्वास ने किसी तरह से मुद्दे पर भाषण तैयार किया था। सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने उस पर पानी फेर दिया।
बताइए भला 😳 इसी एक मुद्दे पर जैसे तैसे भाषण याद किया था, वो भी सुप्रीम कोर्ट को न भाया 😜👎🏿 https://t.co/bUKpHuH1gb
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) December 14, 2018
क्या था सुप्रीम कोर्ट का फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम सन्तुष्ट हैं कि प्रक्रिया में कोई विशेष कमी नहीं रही। भारत को विमान की ज़रूरत है, विमान की क्षमता पर शक नहीं है। 126 की बजाय 36 विमान लेने के सरकार के फैसले पर सवाल उठाना ठीक नहीं है। ऐसे मामलों में न्यायिक समीक्षा का कोई तय नियम नहीं है।
संसद में चर्चा के लिये भाजपा तैयार है तो राफ़ेल पर सदन में चर्चा होनी चाहिये सारे तथ्य सदन के सामने रखे जायें और JPC गठित करके राफ़ेल की जाँच कराई जाय।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) December 14, 2018
आप नेता संजय ने की जेपीसी गठित करने की मांग
तो वहीं आप (AAP) नेता संजय सिंह ने संसद में राफेल मामले में चर्चा करने की बात कही है। कहा कि सारे तथ्य सदन के सामने रखे जायें और जेपीसी गठित करके राफेल की जांच की मांग की।
मायावती ने भी दी प्रतिक्रिया
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने राफेल मामले में शुक्रवार को बयान जारी किया है। पांच राज्यों में हार का मुंह देखने के बाद मुश्किलों से घिरी भाजपा के लिए सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले ने बड़ी राहत दी है। मायावती ने कहा कि देश हित में सरकारी स्तर पर आधारभूत सुधार की सख्त जरूरत है। कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं।
चाहे वो बोफोर्स का मामला हो या राफेल का। रक्षा सौदों के संबंध में दीर्घकालीन और पारदर्शी नीति तैयार करना चाहिए। ताकि दीर्घकालीन और पारदर्शी नीति से ऐसे मामले कोर्ट में जाने से बच सकें। कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से संकट में घिरी केंद्र सरकार को बड़ी राहत दी है। साथ ही कहा कि देश की जनता की आशंकाओं का समाधान निकालने की जरूरत है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)