G20 समिट 2023: बनारस की गुलाबी मीनाकारी से होगा विदेशी मेहमानों का स्वागत, हस्त कला और संस्कृति से होंगे रूबरू

0

इस बार G20 समिट की अध्यक्षता का अवसर भारत को मिला है. वहीं, G20 समिट की तैयारियां जारी हैं. अप्रैल से अगस्त के महीनें तक प्रस्तावित इस बैठक में G20 देशों के मेहमान शमिल होंगें. इन मेहमानों का स्वागत बनारस की गुलाबी मीनाकारी से किया जाएगा. जिससे कि विदेशी मेहमानों को यहां की हस्त कला और संस्कृति से रूबरू कराया जा सकें. इसके लिए राजधानी लखनऊ के ओडीओपी ऑफिस से बनारस की गुलाबी मीनाकारी हस्तशिल्पियों के पास ऑर्डर भी आ गए हैं, जिसको लेकर हस्तशिल्पी इसे तैयार करने में दिन-रात जुटे हुए हैं.

वाराणसी के गाय घाट इलाके में नेशनल अवार्डी रमेश कुमार विश्वकर्मा का पूरा परिवार दिन-रात इस काम में जुटा है. रमेश विश्वकर्मा ने बताया कि 9 जनवरी को ही लखनऊ ओडीओपी ऑफिस से उन्हें फोन के जरिए गुलाबी मीनाकारी के कफलिंग के 2 हजार सेट के ऑर्डर आए थे. जिन्हें जनवरी महीने के अंत तक डिलिवरी भी करनी हैं. इस ऑर्डर के कारण 3 महीनें का काम उन्हें 20 दिन में ही पूरा करना पड़ रहा है. जिन्हें वो और उनके परिवार के सभी सदस्य दिन के 18 से 20 घंटे काम कर पूरा कर रहें है.

400 वर्ष पुरानी कला

विश्वकर्मा ने बताया कि जब से पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ काशी के 400 वर्ष पुराने इस कलाकारी की ब्रांडिंग कर रहे हैं, तब से इससे जुड़े कारीगरों के पार ऑर्डर की भरमार है.

बता दें जून, 2022 में G7 की बैठक के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने गुलाबी मीनाकारी के इसी कफलिंग सेट और ब्रोच को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी को भेंट किया था, तब भी बनारस के इस कलाकारी की चर्चा पूरे दुनिया में शुरू हो गई थी और फिर इससे जुड़े कारीगरों के पास ऑर्डर की भरमार लग गई.

Also Read: वाराणसी: इस स्कूल में अनोखे तरीके से मनाई गई सुभाष चंद्र बोस की जयंती, देखें Photos

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More