वाराणसी: इस स्कूल में अनोखे तरीके से मनाई गई सुभाष चंद्र बोस की जयंती, देखें Photos
भारत को स्वतंत्रता दिलाने में अपना अहम योगदान देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती के अवसर पर यूपी के वाराणसी में इसका कार्यक्रम अनोखे तरीके से किया गया.
इस मौके पर वुमन स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी ने देशप्रेम और भारतीय सेना के प्रति सद्भाव जागृत करने के लिए मुगलसराय के चन्धासी स्थित कम्पोजिट स्कूल में सभी 311 छात्रों को खाकी ड्रेस का वितरण किया.
इस कार्यक्रम में वुमन स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी की समाज सेविका अध्यक्ष सोनी जायसवाल, अजय जायसवाल और सावित्री जायसवाल ने अपना विशेष योगदान दिया.
सोनी जायसवाल ने सभी छात्रों को 26 जनवरी का महत्व समझाते हुए देश के प्रति देशभक्ति भावना को जागरूक करते हुए देशभक्ति एवं खाकी वर्दी के महत्व को समझाया.
इस कार्यक्रम में कम्पोजिट स्कूल की इंचार्ज/प्रधानाध्यापिका शशिकला, शिक्षक संकुल एवं संस्था की कोषाध्यक्ष कविता जायसवाल एवं समस्त शिक्षक व स्टाफ उपस्थित रहे.