वाराणसी: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर चलाया गया सड़क सुरक्षा माह, अपर पुलिस कमिश्नर ने दिलाई शपथ
भारत की आजादी में अपना अहम योगदान देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर यूपी के वाराणसी में सड़क सुरक्षा माह चलाया गया. शहर के सेंट्रल जेल रोड तिराहे पर सोमवार को सड़क सुरक्षा शपथ का भव्य आयोजन किया गया.
इस अवसर पर मानव श्रंखला बनाई गई जोकि 23 जनवरी से 4 फरवरी, 2023 के तहत चलाई जाएगी. वाराणसी अपर पुलिस कमिश्नर ने लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई.
इस अवसर पर वाराणसी डीएम एस. राजलिंगम समेत जिले भर के अधिकारीगण और छात्र-छात्राओं ने यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित रहने के लिए सड़क सुरक्षा की शपथ ली.
वाराणसी डीएम एस. राजलिंगम ने सड़क सुरक्षा माह के महत्व पर लोगों में जागरूकता लाने की बात कही.
इस दौरान उन्होंने जो कहा, लोगों ने उस बात को उनके पीछे रिपीट किया. वाराणसी डीएम एस. राजलिंगम ने कहा-
‘हम प्रतिज्ञा करते हैं कि हम सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करेंगे तथा सुरक्षित यात्रा हेतु सदैव दोपहिया वाहन चलाते समय स्वयं और पीछे बैठे व्यक्ति को आईएसआई मानक वाले हेलमेट अवश्य पहनेंगे व पहनाएंगे. चारपहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीटबेल्ट लगाएंगे. लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे. तेज रफ़्तार से वाहन नहीं चलाएंगे. गलत दिशा में वाहन नहीं चलाएंगे. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे. शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन नहीं चलाएंगे.’
वाराणसी
सड़क सुरक्षा माह 23 जनवरी से 4 फरवरी, 2023 के तहत नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के अवसर पर मानव श्रंखला बनायी गयी व सड़क सुरक्षा शपथ का भव्य आयोजन सेंट्रल जेल रोड तिराहे पर किया गया.@Uppolice @varanasipolice #SubhashChandraBoseJayanti #SubhashChandraBose pic.twitter.com/Q62Fb04P0y— Journalist Cafe (@journalist_cafe) January 23, 2023
इस क्रम में तहसील पिण्डरा के अंतर्गत विकास खण्ड पिण्डरा स्थित प्राथमिक विद्यालय, बाबतपुर (ए0डी0) से बाबतपुर वाराणसी मार्ग पर लगभग 1 किलोमीटर की ‘सड़क सुरक्षा-मानव श्रृंखला’ बनाकर सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कराया गया.
जिसमें शिक्षा विभाग के अध्यापक, विकास विभाग के ग्राम पंचायत/ग्राम विकास अधिकारी व सफाईकर्मी, बाल परियोजना विभाग से आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार, पटल सहायक, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल और संग्रह अमीन के साथ उपजिलाधिकारी पिण्डरा, खण्ड विकास अधिकारी पिण्डरा, खण्ड शिक्षा अधिकारी पिण्डरा एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी पिण्डरा व क्षेत्रीय पुलिसकर्मी उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में लगभग 800 लोगों ने हिस्सा लिया.
तहसील पिण्डरा अंतर्गत विकास खण्ड बड़ागांव स्थित कम्पोजिट विद्यालय, बड़ागांव से बाबतपुर-बसनी मार्ग पर सुभद्रा इंटर कॉलेज तक लगभग 3 किलोमीटर की ‘सड़क सुरक्षा-मानव श्रृंखला’ बनाकर सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कराया गया.
जिसमें शिक्षा विभाग के अध्यापक, विकास विभाग के ग्राम पंचायत/ग्राम विकास अधिकारी व सफाईकर्मी, बाल परियोजना विभाग से आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार, पटल सहायक, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल व संग्रह अमीन के साथ उपजिलाधिकारी पिण्डरा, खण्ड विकास अधिकारी बड़ागांव, खण्ड शिक्षा अधिकारी बड़ागांव एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी बड़ागांव व क्षेत्रीय पुलिसकर्मी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में लगभग 700 लोगों ने हिस्सा लिया.