पहली बार राष्ट्रपति काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह की होंगी मुख्य अतिथि
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के इतिहास में पहली बार राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि होंगी. राष्ट्रपति सचिवालय से हरी झंडी मिलने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने 11 दिसंबर को 45वें दीक्षांत समारोह की तारीख निर्धारित कर दी है. इसके साथ ही तैयारियां तेज हो गई हैं.
अध्यक्षता करेंगी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल
दीक्षांत समारोह को लेकर केंद्रीय पुस्तकालय के सभागार में कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी की अध्यक्षता में बैठक हुई. उन्होंने जानकारी दी कि समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी. दो दिन के अंदर सारे परीक्षा परिणाम जारी हो जाएंगे और मेधावियों की सूची भी जारी कर दी जाएगी. बुधवार को स्नातक परीक्षा के सारे शेष परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. स्नातकोत्तर के 10 और स्नातक के 14 पाठ्यक्रम के मेधावियों के टॉप टेन की सूची जारी हो चुकी है. इन पर आपत्तियां मांगी गई थीं।
Also Read : जरूरतमंदों के आवास-इलाज का करें इंतजाम, माफिया पर कसें लगाम : सीएम योगी
बेहतर प्रदर्शन के लिए विभागाध्यक्षों को दिये निर्देश
विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नवरत्न सिंह ने बताया कि केंद्र व प्रदेश के कई मंत्री भी समारोह में भाग लेंगे. कुलपति ने दीक्षांत समारोह के लिए गठित की गई सभी टीमों को बेहतर प्रदर्शन के निर्देश दिए हैं. विभागाध्यक्षों व निदेशकों को इसके लिए निर्देश दिए गए हैं। विभागों में दीक्षा उत्सव की शुरूआत चार दिसम्बर से होगी.