दिल्ली-एनसीआर में कोहरे की मार, जनजीवन अस्तव्यस्त
दिल्ली- NCR में ठंड के बीच कोहरे की मार जारी
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली- NCR में ठंड के बीच कोहरे की मार जारी है. शीतलहर के साथ-साथ कोहरा और वातावरण में जमी प्रदूषण की परत राजधानी को गैस चैंबर की तरह बना रहे हैं. दिल्ली में सोमवार को प्रदूषण के स्तर में आंशिक सुधार देखने को मिले है.
11 राज्यों में कोहरे के कारण रफ्तार थमी
दिल्ली और कश्मीर से लेकर सुदूर दक्षिण के तेलंगाना और दक्षिण पूर्व के ओडिशा तक 11 राज्यों में कोहरे के कारण रफ्तार थम गई. दृश्यता में भारी कमी से सड़क से लेकर रेल व हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. दिल्ली से आठ उड़ानों को डायवर्ट किया गया है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और तेलंगाना में सड़क हादसों में 19 लोगों की जान चली गई. जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर पारा शून्य से नीचे चला गया. वहां पहलगाम सबसे ठंडा रहा.
आगरा, प्रयागराज, ग्वालियर में दृश्यता शून्य
राजधानी दिल्ली समेत आगरा, प्रयागराज और ग्वालियर में घने कोहरे के कारण सुबह आठ बजे दृश्यता शून्य दर्ज की गई. वहीं, सुबह पांच बजे वाराणसी में 200 मीटर, लखनऊ, सतना, पटना और नागपुर में भी दृश्यता 500 मीटर दर्ज की गई. एनसीआर में भी दृश्यता 500 मीटर से कम ही रही.
Horoscope 26 December 2023 : कुंभ, मकर समेत इन राशियों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी
अभी जारी रहेगी कोहरा
IMD के मुताबिक, देश के कई राज्य ओडिशा (26 से 27 दिसंबर), उत्तराखंड (26 से 28), जम्मू-कश्मीर (27 से 28), पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश (29 से 30) और असम, मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा (26 से 30) में अलग-अलग इलाकों में घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना है.