कोहरे का कहरः 150 उड़ाने लेट, कई ट्रेनें निरस्त
शीत दिनों और भारी कोहरे की संभावना
Weather: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है. शीतलहर और कोहरे से फिलहाल कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है. कोहरे और ठंड का असर ट्रेनों और उड़ानों पर अब ज्यादा पड़ने लगा है. कोहरे के चलते कई उड़ाने और ट्रेनें रद्द कर दी गई है. वहीं ज्यादातर ट्रेने 5 से 15 घंटे तक लेट चल रही हैं.
IMD का घने कोहरे का अलर्ट
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया है कि, ”बुधवार और गुरुवार को रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में शीत लहर, शीत दिनों और भारी कोहरे के रहने की संभावना है. अभी आगामी 5 दिनों तक ठंड से राहत नहीं मिलेगी साथ-साथ कोहरे के भी कम होने की उम्मीद नहीं है.
धूप के बावजूद भी ठंड से राहत नहीं
आपको बता दें की उत्तर भारत में इस समय हाड़ कांपने वाली ठंड पड़ रही है. कई स्थानों पर आंशिक रूप से निकल रही धूप के बावजूद भी ठंड से राहत नहीं मिल रहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक यूपी, बिहार, पंजाब और हरियाणा के साथ कई इलाकों में के आगामी अभी ठंड से राहत नहीं मिलेगी.
देरी से चल रहीं 50 से अधिक ट्रेनें…
भारतीय रेलवे ने बताया की कोहरे के चलते अभी 50 से अधिक ट्रेनें देरी से चल रहीं है जबकि 20 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. ट्रेनों की देरी के चलते यात्रियों को स्टेशन पर घंटों समय बिताना पड़ रहा है जबकि रद्द हुई ट्रेनों के चलते इसके यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
Republic Day की झांकी इस वजह से होगी आकर्षण का केंद्र…
आसमान तक हावी है कोहरा
गौरतलब है की कोहरे की मार जमीन से लेकर आसमान तक हावी है. यही कारण है कि आज भी हवाई उड़ाने काफी लेट रहीं. बताया जा रहा है कि कोहरे के चलते आज भी करीब देश में 150 उड़ाने लेट रहीं जबकि कई उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.