पहले प्यार की नुमाइश फिर किया नज़रबंद, अब ATS की हिरासत में हैं सीमा हैदर
पाकिस्तान पार से ग्रेटर नोएडा में आई सचिन की मोहब्बत सीमा हैदर की मुसीबतें अब बढ़ सकती है। ग्रेटर नोएडा में सचिन और सीमा हैदर ने खुद को नज़रबंद कर लिया था। लेकिन सिविल ड्रेस में पहुंची एटीएस टीम ने सीमा हैदर को हिरासत में ले लिया है। सीमा हैदर की गतिविधियां संदिग्ध मिलने पर एटीएस ने सीमा हैदर को पूछताछ के लिए डिटेन किया है।
मीडिया से दूरी बना रहें सचिन-सीमा
पाकिस्तान के कराची से अपने चार बच्चों को लेकर भारत आई सीमा हैदर पर एटीएस की भी नज़र है। सीमा हैदर और सचिन दोनों कोई गंभीर राज छिपा रहे हैं। दोनों ने मीडिया के सामने प्यार की नुमाइश करने के बाद अब मीडिया से दूरी बना ली है। पड़ोसियों से पता चला कि दोनों ने खुद को नज़रबंद कर लिया है। इधर नोएडा कमिश्नरेट ने केंद्र से तकनीकी सहायता मांगी है। जिसके बाद ATS मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। एटीएस को भी सीमा हैदर की गतिविधियां संदिग्ध लग रही है। इसलिए एटीएस ने सीमा हैदर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
एटीएस ने सीमा हैदर को किया डिटेन
रिपोर्ट्स के अनुसार, सीमा हैदर को एटीएस अपने साथ ले गई है। बताया जा रहा है कि एजेंसी उनसे पूछताछ करने वाली है। जब सीमा हैदर को हिरासत में लिया गया, उस समय सीमा और सचिन अपने ग्रेटर नोएडा स्थित घर में ही थे। इसी दौरान एटीएस सादी वर्दी में वहां पहुंची और सीमा को पूछताछ के लिए डिटेन कर लिया।
सीमा हैदर से पूछताछ के बिंदु
- सीमा हैदर की बोलचाल से जासूस होने का शक है।
- सीमा हैदर फर्राटेदार इंग्लिश में जवाब दे रहीं हैं।
- अंग्रेजी भाषा के साथ हिंदू और उर्दू का अच्छा ज्ञान है।
- सीमा हैदर ने खुद को पांचवी पास बताया।
- पाकिस्तान में सालों रहने के बाद भी सीमा हैदर को कलमा तक याद नहीं है।
- आर्थिक रूप से कमजोर सीमा हैदर जमीन बेचकर भारत आई।
- नेपाल के रास्ते जासूसों की तरह भारत के नोएडा पहुंची।
- कुछ ही दिनों में बच्चों के नाम बदल दिए।
- हिंदू पूजा-पाठ में सीमा की अधिक रुचि है।
सीमा हैदर पर ISI एजेंट होने का शक
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर मामले की जांच एटीएस ने भी शुरू की। सीमा हैदर के पाकिस्तान से भारत आने की जांच शुरू की। सीमा के पाकिस्तान के कराची से दुबई और दुबई से नेपाल के रास्ते नोयडा पहुंचने की जांच शुरू। प्रथम दृष्टया एटीएस को सीमा हैदर पर आईएसआई का एजेंट होने का शक है। सीमा हैदर की दोस्ती पबजी गेम के जरिए नोएडा के सचिन मीणा से हुई थी। नेपाल के काठमांडु में सचिन से सीमा हैदर ने शादी कर ली। सीमा हैदर केवल कक्षा पांच तक ही पढ़ी है फिर भी फर्राटे से हिंदी,अंग्रेजी और उर्दू बोलती है। एटीएस सीमा के कनेक्शन और मोबाईल डिटेल खंगालने में जुट गई है।
Also Read : दारा सिंह की घर वापसी पर भाजपा देगी मऊ सीट का उपहार, सपा का बिगड़ा खेल