सोनभद्र में अनपरा परियोजना के टर्बाइन में तेज धमाके के साथ लगी आग

0

एक हज़ार मेगावाट की अनपरा डी की यूनिट नम्बर 7 के टर्बाइन जनरेटर में बुधवार की दोपहर दो बजे के बाद अचानक तेज धमाके के साथ आग लग गयी।

इससे पूरी परियोजना में हड़कंप मच गया।

दैनिक जागरण के अनुसार टर्बाइन में धमाका होने के बाद दूर दूर तक परिसर से तेज धुआं उठता नजर आया।

आस पास के लोग आशंकावश दहशत में आ गए।

सुरक्षित स्‍थान की ओर पलायन करने लगे।

मौके पर यूनिट के अधिकारियों ने तत्‍काल फायर कंट्रोल को सूचित कर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।

चार अभियंता झुलसे

यूनिट के सूत्रों के अनुसार हादसे के दौरान चार सहायक अभियंता झुलस गए।

हालांकि सभी की हालत खतरे से बाहर है।

इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

झुलसे सहायक अभियंता अरविंद, वरुण गौतम, जयंत तिवारी और अशोक पाल आदि शामिल हैं।

घायल लोग मौके पर काम कर रहे थे

बताया गया कि घायल लोग मौके पर काम कर रहे थे।

हादसे के बाद सुरक्षा कारणों से अनपरा डी परियोजना की 500 मेगावाट की दोनों इकाइयों से उत्पादन तत्‍काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है।

दूसरी ओर मौके पर पहुंचे अग्नि शमन दल ने घंटे भर की मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।

हादसे के बाद अब अधिकारी नुकसान का जायजा ले रहे हैं।

पूर्व में भी आग लगने की घटना हो चुकी है

अनपरा परियोजना के कई यूनिटों में पूर्व में भी आग लगने की घटना हो चुकी है।

इसके बाद भी लापरवाही से नुकसान की घटनाएं सामने आती रही हैं।

इसी कड़ी में बुधवार को टर्बाइन में धमाके के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और अफरातफरी के बीच फंसे हुए लोग सुरक्षित स्‍थानों की ओर भागने लगे।

हालांकि आग और धुआं एक क्षेत्र विशेष में ही लगने की वजह से अधिक नुकसान नहीं हुआ।

मगर सुरक्षा कारणों से आग प्रभावित क्षेत्र में आग पर नियंत्रण करने के लिए फायर फाइटर ही करीब जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश

यह भी पढ़ें: रंगीन मिजाज प्रोफेसर की डर्टी पिक्चर आई सामने

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More