वाराणसी में दीपावली की रात टेंट हाउस समेत पांच स्थानों पर लगी आग, मची अफरातफरी

0

दीपावली की रात शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में टेंट हाउस और बनारसी साड़ी के गोदाम समेत पांच स्थानों पर आग से अफरातफरी मच गई. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को खासी मशक्कत करनी पड़ी . इस दौरान आग से लाखों रुपये के सामन जलकर नष्ट हो गये . आग लगने कार कारण पटाखों की चिंगारी, पूजा के लिए जलाये गये दीप और शॉर्ट सर्किट बताई जा रही .

चौक थाना क्षेत्र के पियरी मोहल्ले में सुबोध अग्रवाल का टेंट हाउस का गोदाम है . गोदाम में रात देर रात करीब तीन बजे आग लग गई . गोदाम में कपड़ों के अलग-अलग आइटम, टेबल, कुर्सियां, मैट, लकड़ी के सामान, पेंट समेत अन्य सामान धूं-धूं कर जलने लगे . देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया . सूचना पर पुलिस और कुछ देर में फायर बिग्रेड की आठ गाड़ियां पहुंचीं . काफी मशक्कत के बाद सोमवार की सुबह करीब छह बजे आग पर काबू पाया जा सका .

Also Read : फ्रांसीसी नागरिक को काशी में मिला मोक्ष, महाश्मशान में हुआ अंतिम संस्कार

साड़ी के गोदाम में लगी आग

दूसरी ओर लोहता थाना के कोरौता बाजार निवासी संतोष गुप्ता का गोपालपुर में बनारसी साड़ी का गोदाम और दुकान है . संतोष ने बताया कि चार मंजिला बिल्डिंग के दूसरे तल पर स्थित दुकान-गोदाम में दीपावली की पूजा के बाद सभी लोग नीचे के तल पर चले आए थे . रात दो बजे आवाज तेज सुनाई दी तो उन्होंने कमरे से बाहर निकल कर देखा . साड़ी के गोदाम में आग लगी हुई थी . आसपास के लोगों ने सब्मर्सिबल पम्प चलाकर आग बुझाने का प्रयास किया . लेकिन आग फैलती ही जा रही थी . ऐसे में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई . मौके पर फायरब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंची और करीब दो घंटे बाद सुबह पांच बजे आग पर काबू पाया जा सका . संतोष गुप्ता के अनुसार आग से करीब 50 से 60 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

ट्रांसफॉर्मर वर्कशॉप और दुकान में लगी आग

इसके अलावा भिखारीपुर (हाईडिल कॉलोनी) स्थित ट्रांसफार्मर वर्कशॉप में रात 11.30 बजे आग लग गई . यहां भी फायर ब्रिगेड पहुंचा और देर रात एक बजे के बाद आग पर काबू पाया जा सका . वर्कशॉप में लगी आग की जानकारी स्थानीय लोगों ने फायरब्रिगेड को दी थी . मुख्य अभियंता आनंद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि आग लगने वाले स्थान पर पहले से कुछ कबाड़ रखा था . कबाड़ में दिपावली के दौरान जलाए गए रॉकेट से आग लगी थी .

पाइप की दुकान और दिव्यांग की जली झोपड़ी

इससे पहले सिगरा थाना के मलदहिया स्थित एक पाइप फिटिंग की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई . इस दौरान पाइप फिटिंग कार्य में प्रयुक्त सामान सहित 35 हजार रुपये के सामान जल गये . यहां आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई थी . लेकिन उसके पहुचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया . दुकानदार अजय कुमार सिंह ने बताया कि दीपावली की पूजा के बाद वह दुकान बंद कर घर चले गए . रात 8.30 बजे दुकान के सामने के पान विक्रेता की निगाह उनके दुकान से निकल रहे धुएं पर गई तो उसने सूचना दी . इसके अलावा सारनाथ थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 हीरामनपुर गांव में दिव्यांग की झोपड़ी में पटाखे की चिंगारी से आग लग गई। इस दौरान दिव्यांग का दुपहिया वाहन और झोपड़ी में रखा हुआ सारा सामान जल कर नष्ट हो गया। आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More