कैब ड्राइवर को पीटने वाली लड़की के खिलाफ FIR, पीड़ित ने कहा- मुझे मेरी Self Respect वापस चाहिए
हाल ही में यूपी की राजधानी लखनऊ के अवध चौराहे के पास एक लड़की द्वारा कैब ड्राइवर को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। लड़की ने बीच सड़क पर कैब ड्राइवर को जमकर पीटा लेकिन वहां मौजूद पुलिस सब तमाशा देखती रही।
इसके बाद जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई और सोमवार को कैब ड्राइवर को पिटाई करने वाली लड़की के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। दरअसल, अब सोशल मीडिया पर इस घटना का पूरा वीडियो सामने आया है।
इस वीडियो में सामने आया सच-
यह वीडियो चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे का है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि ग्रीन सिग्नल के बीच ही लड़की जेब्रा क्रॉसिंग पर चलती गाड़ियों के बीच ही रोड क्रॉस कर रही है। तभी अचानक कैब सामने आती लेकिन लड़की से कुछ दूरी पर ही रुक जाती है।
इसे देखने के बाद लड़की को गिरफ्तार करने की मांग उठ गई है। ट्वीटर पर #ArrestLucknowGirl टॉप पर ट्रेंड कर रहा है।
क्या कहना है पीड़ित का-
इस पूरे मामले पर कैब ड्राइवर और पीड़ित ने बताया- ‘उसने कार से मेरा फोन निकाला और तोड़ दिया। उसने मेरी कार का साइड मिरर भी तोड़ा। हम दोनों को थाने ले जाया गया जहां मेरे खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई लेकिन उसके खिलाफ कुछ नहीं किया गया। मुझे इंसाफ चाहिए। मुझे मेरी सेल्फ रेस्पेक्ट वापस चाहिए।’
यह भी पढ़ें: पुलिस के सामने कैब ड्राइवर को पीटती लड़की का सच आया सामने, नए CCTV फुटेज से हुआ खुलासा
यह भी पढ़ें: Pics : सोशल मीडिया पर छाई यह विदेशी मॉडल, इंस्टाग्राम पर शेयर की हॉट तस्वीरें…
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]