रिश्तों का गड़बड़झाला, युवती ने अपने सौतेले भाई से की शादी, मां-बाप बने भाई-बहन!
फिनलैंड से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पर एक परिवार में रिश्तों की खिचड़ी कुछ ऐसी पकी कि सब मामला उल्टा-पुल्टा हो गया. दरअसल, यहां एक युवक और युवती ने शादी कर ली. लेकिन, युवती की बेटी को युवक के बेटे से प्रेम हो गया. युवती ने अपने सौतेले भाई से शादी कर ली. इसके बाद दोनों युवती के मां-बाप अब रिश्ते में भाई-बहन हो गए हैं!
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, 23 वर्षीय मैटिल्डा एरिक्सन ने 27 वर्षीय सैमुली एरिक्सन से शादी कर ली. दरअसल, ये दोनों रिश्ते में भाई-बहन लगते हैं. मैटिल्डा की मां ने वर्ष 2019 में दूसरे व्यक्ति से शादी कर ली थी. जिसके बाद वो व्यक्ति मैटिल्डा का सौतेला पिता बन गया था. जब मैटिल्डा की मां अपना 50वां जन्मदिन मना रही थीं, तब उनकी मुलाकात अपने सौतेले पिता के बेटे सैमुली से हुई जो रिश्ते में उनके सौतेले भाई थे.
याहू न्यूज से बातचीत में मैटिल्डा ने कहा
‘हम दोनों मिलने के कुछ ही दिन बाद एक दूसरे से प्यार करने लगे थे और 2 हफ्ते में डेटिंग शुरू हो गई थी. इसके बाद दोनों एक साथ रहने लगे थे. मेरे कुछ दोस्तों को ये आइडिया अच्छा नहीं लगा था, क्योंकि जिसे वो भाई बोलती थीं, उसे ही वो बॉयफ्रेंड बनाने जा रही थीं. तब मेरी मां ने मुझे सलाह दी कि तुम्हें अपने दिल की बात सुननी चाहिए, फिर अपने आप सब कुछ जीवन में सही हो जाएगा.’
मैटिल्डा ने बताया कि बस मां की इसी सलाह की वजह से मैंने सैमुली से शादी का निर्णय ले लिया. उन्होंने गूगल पर इस बारे में भी खोजा कि अगर वो अपने सौतेले भाई से शादी करती हैं तो क्या किसी तरह की कानूनी परेशानी को उन्हें सामना करना पड़ेगा या नहीं.
उनके एक लॉ स्टूडेंट दोस्त ने भी इस समस्या को दूर कर उन्हें बताया कि वो आसानी से अपने सौतेले भाई से शादी कर सकती हैं. शादी के बाद अब दोनों परिवार आगे बढ़ाने के बारे में भी सोच रहे हैं.
Also Read: पोर्न को लेकर पोप फ्रांसिस का खुलासा, नन और पादरी भी चपेट में