सीएम योगी से मधुर भंडारकर ने की मुलाकात, फिल्म सिटी पर हुई चर्चा
फिल्मकार मधुर भंडारकर ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने गौतमबुद्ध नगर जिले में देश के ‘सबसे बड़े और सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी’ के बनाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री की घोषणा पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने फिल्म निर्माता को भेंट स्वरूप एक सिक्का दिया, जिसमें भगवान राम की तस्वीर उकेरी गई थी और इसके साथ ही रामचरितमानसकी एक प्रति, तुलसी के बीजों की एक माला व एक भव्य कुंभ कॉफी टेबल भी दी, जिसे पिछले साल प्रयागराज में आयोजित किया गया था।
फिल्म सिटी की योजना
सरकार की तरफ से एक प्रवक्ता के मुताबिक, भंडारकर ने मुख्यमंत्री को फिल्म सिटी की योजना के लिए बधाई दी और फिल्म बिरादरी से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
आदित्यनाथ ने एनसीआर में फिल्म सिटी की परियोजना के लिए अधिकारियों को उपयुक्त जमीन ढूंढने को कहा है।
देश की सबसे बड़ी और सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी स्थापित
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, “सीएम ने गौतमबुद्धनगर जिले में देश की सबसे बड़ी और सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी स्थापित करने की घोषणा की है। उन्होंने अधिकारियों को नोएडा, ग्रेटर नोएडा या यमुना एक्सप्रेसवे में या उसके आसपास एक उपयुक्त जमीन ढूंढने और इस पर काम शुरू करने के निर्देश दिए है।”
भाजपा की यूपी इकाई के सचिव चंद्र मोहन ने कहा कि प्रस्तावित फिल्म सिटी से रोजगार के अवसर पैदा होंगे, सरकार की आय बढ़ेगी और साथ ही इससे राज्य की समृद्ध विरासत भी उजागर होगी।
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में कोरोना की दूसरी लहर की आशंका, पीएम बोले- ज्यादा सावधान रहना होगा
यह भी पढ़ें: फ्रांस में दैनिक कोरोना मामले उच्च स्तर पर लेकिन देशव्यापी लॉकडाउन से इनकार
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अभी और कहर बरपाएगा कोरोना, 10 अक्टूबर तक होगी 2.18 लाख मौतें !