OMG! सिर्फ एक iPhone से हुई फिल्म की पूरी शूटिंग, एप्पल इंडिया ने शेयर किया Video
किसी भी फिल्म की शूटिंग के लिए कैमरा, लाइट्स और तमाम तरह के इक्यूप्मेंट्स की जरूरत होती है, तब जाकर कहीं अच्छे से उसका शूट होता है. लेकिन, अगर हम आपसे कहें कि एक ऐसी फिल्म भी है, जिसे मात्र एक आईफोन से शूट किया गया है. तो शायद आपको हैरानी होगी. मगर ये एकदम सच है. दरअसल, फिल्म प्रोड्यूसर विशाल भारद्वाज ने अपनी फिल्म को सिर्फ आईफोन 14 प्रो से शूट किया है. इस फिल्म का नाम ‘फुर्सत’ है और इसे आप एप्पल इंडिया के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. एप्पल ने 3 फरवरी, 2023 को अपने यूट्यूब पेज पर फिल्म ‘फुर्सत’ को रिलीज किया है. फिल्म में ईशान खट्टर और वामिका गब्बी लीड रोल में है.
फिल्म ‘फुर्सत’ की कहानी…
फिल्म ‘फुर्सत’ में निशांत नाम के एक लड़के की कहानी बताई गई है, जिसे दूरदर्शक नामक एक प्राचीन अवशेष मिलता है, जो उसे फ्यूचर बताता है. फिल्म में जादुई कहानी दिखाई गई है. भविष्य को जानकर और उससे प्रभावित होकर, निशांत दूरदर्शक के काम करने के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए उत्सुक हो जाता है. हालांकि, इस प्रोसेस में वह अपनी सगाई के दिन अपने प्यार को भी खो देता है.
बता दें ईशान खट्ट स्टारर शॉर्ट फिल्म ‘फुर्सत’ ने 6 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद वापसी की है. विशाल भारद्वाज ने इस पूरी फिल्म को आईफोन 14 प्रो पर शूट किया है. पूरी फिल्म को मोबाइल फोन के कैमरे से शूट करने का फैसला विशाल भारद्वाज का था. इस फैसले से उनकी पूरी यूनिट काफी ज्यादा हैरान हुई. 30 मिनट लंबी म्यूजिकल फिल्म ‘फुर्सत’ को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. फिल्म ‘फुर्सत’ की शूटिंग के बाद विशाल भारद्वाज ने एप्पल आईफोन 14 प्रो के कैमरे की जमकर तारीफ भी की.
विशाल ने कहा ‘एक ट्रेडिशनल फिल्म कैमरा हैंडल करने के लिए 10 लोगों की जरूरत पड़ती है. साथ में 3 अटेंडेंट्स और लेंस के डिब्बे अलग संभालने पड़ते हैं. इन्हें लेकर बहुत ज्यादा इधर-उधर नहीं किया जा सकता है. आईफोन से शूट करने पर ये सब पाबंदियां नहीं झेलनी पड़ीं और फिल्म आसानी से शूट हो गई.’ विशाल के मुताबिक, उनकी फिल्म को कभी वो स्केल नहीं मिल सका, जो इस आईफोन 14 प्रो से शूट करने पर मिल रहा है. इस फोन के एक्शन मोड से भी कई शॉट लिए गए हैं, जो दिखने में काफी स्मूथ लगते हैं.
जानें आईफोन 14 प्रो की खूबियां…
फिल्म ‘फुर्सत’ को जिस आईफोन 14 प्रो से शूट किया गया है, उसे एप्पल ने सितंबर, 2022 में लॉन्च किया था. आईफोन 14 प्रो में दूसरी जनरेशन के सेंसर-शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ 48 मेगापिक्सल का मैन कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें 12-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी दिया गया है.
आईफोन 14 प्रो में 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR ऑलवेज-ऑन OLED डिस्प्ले दी गई है. प्रो मॉडल 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. स्टेबल शॉट के लिए एप्पल ने एक्शन मोड पेश किया है, जिसका इस्तेमाल फिल्म में भी किया गया है.