100 साल की उम्र में फिल्म अभिनेत्री स्मृति बिस्वास का निधन, इंडस्ट्री में पसरा मातम…
हिन्दी फिल्म जगत की मशहूर और दिग्गज अभिनेत्री स्मृति बिस्वास का आज निधन हो गया है. 100 साल की उम्र में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. इस खबर की जानकारी मिलते ही फिल्म जगत में मातम की लहर दौड़ गयी है. वहीं आपको बता दें कि, बिस्वास की निधन की पुष्टि फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा की गयी है. उसने इस जानकारी को साझा करते हुए अभिनेत्री की एक तस्वीर पोस्ट की है. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि बीते बुधवार को नासिक स्थित अपने आवास पर स्मृति बिस्वास ने अपनी अंतिम सांस ली. वहीं गुरूवार को ईसाई रीति-रिवाज से उनका अंतिम संस्कार किया गया.
फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने अभिनेत्री को दी श्रद्धांजलि
इसके साथ ही फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से दिग्गज अभिनेत्री के निधन पर संवेदनाएं व्यक्त की है. इसको लेकर फाउंडेशन ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि, ‘फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन को दिग्गज अभिनेत्री स्मृति बिस्वास के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ. स्मृति बिस्वास, जिन्होंने इस साल फरवरी में अपना 100वां जन्मदिन मनाया था, वह 1940 से लेकर 1950 तक सबसे जीवंत और खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थीं.’
बतौर बाल कलाकार शुरू किया था अपना फिल्मी कैरियर
स्मृति बिस्वास ने महज 10 साल की उम्र में बाल कलाकार के तौर पर अपना फिल्मी कैरियर शुरू किया था. यह एक बंगाली फिल्म संध्या थी जिसमें वह बाल कलाकार के तौर पर अभिनय करतीं हुई नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने हिंदी और मराठी की कई सारी फिल्मों काम किया. उन्होंने बाल कलाकार के तौर पर अपनी अच्छी पहचान बनाई थीं. यही वजह थी कि, उन्होंने बाल कलाकार के बाद बतौर अभिनेत्री अपने कैरियर को आगे बढाना शुरू कर दिया. उन्होंने उस समय के दिग्गज अभिनेता किशोर कुमार, देवानंद , राजकपूर आदि के साथ फिल्में की थी. जिसमें किशोर कुमार के साथ एआर कारदार की ‘भागम भाग’, देवानंद के साथ एएन बनर्जी की ‘हमसफर’, गुरु दत्त की ‘सैलाब’, राज कपूर की ‘जागते रहो’, मीना कुमारी के साथ बीआर चोपड़ा की ‘चांदनी चौक’ जैसी फिल्मों में काम किया. लेकिन 1960 में शादी के बाद उन्होंने अभिनय को अलविदा कह दिया.
Also Read: आगे बढ़ाई गई अजय देवगन की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ की रिलीज डेट…
30 साल तक पर्दे पर एक्ट्रेस का जलवा
दिग्गज अभिनेत्री ने अपने अभिनय सफर में कई सफल फिल्मों में काम किया है. जिसमें साल 1930 से 60 के दशक तक स्मृति ने यादगार किरदार निभाए जैसे “नेक दिल”, “अपराजिता” और “मॉडर्न गर्ल” आदि. अभिनेत्री ने अपने पूरे फिल्मी सफर में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. गुरुवार को न्यूज एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) ने बताया कि, दिग्गज अभिनेत्री स्मृति बिस्वास अब इस दुनिया में नहीं रहीं.