पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर उतरे लड़ाकू विमान, सुखोई-मिराज ने किया टच डाउन…
सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने अपनी ताकत दिखाई.आपातकालीन अभ्यास के तहत लड़ाकू विमान पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर उतरे. फाइटर प्लेन सुखोई और मिराज ने अरवल कीरी करवत में 3.2 किमी की एयर स्ट्रिप पर टच एंड गो का अभ्यास किया. 4 घंटे चलने वाले एयर शो के लिए 12 किलोमीटर का एरिया सील कर दिया गया. इससे पहले 2018 में एयर स्ट्रिप पर फाइटर प्लेन ने टच एंड गो किया था. एयर शो के दौरान एक्सप्रेस-वे पर अचानक कुत्ता आ गया. एयरफोर्स के जवानों ने तत्काल कुत्ते को रनवे से हटाया।
आसमान में उतरे लड़ाकू विमान…
दरअसल लखनऊ से गाजीपुर तक बना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र के अरवल कीरी करवत में 3.2 किमी की एयरस्ट्रिप बनी हुई है. जिसका इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर विमानों के रनवे के तौर पर हो सकता है। राज्य सरकार के साथ मिलकर वायुसेना ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. इसके उद्घाटन के समय भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने वायुसेना ने अपने लड़ाकू विमान उतार कर करतब दिखाए थे। खुद प्रधानमंत्री सेना के हरक्यूलिस विमान से इसी एयर स्ट्रिप पर उतरे थे और पूर्वांचल एक्सप्रेस का उद्घाटन किया था।
अभ्यास के पहले कार्य का जायजा…
शुक्रवार को वायुसेना के वाइस एअर चीफ मार्शल दर्जनों जवानों के साथ एयरस्ट्रिप पर पहुंचे. और यूपीडा के अधिकारियों के साथ मरम्मत कार्य का जायजा लिया. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. डीएम जसजीत कौर और एसपी सोमेन बर्मा से जानकारी हासिल की. दिन भर वायुसेना के विमान टोही विमान एअरस्ट्रिप के ऊपर मंडराते रहे. और अभ्यास के पहले क्षेत्र की रेकी की. हालांकि रनवे पर कोई भी विमान शुक्रवार को नहीं उतरा।
25 जून तक वाहनों का आवागमन बंद…
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर वायुसेना के विमानों के अभ्यास के चलते 14 किमी का मार्ग डायवर्ट किया गया है. वाहनों का आवागमन 23 से 25 जून तक बंद रहेंगा. अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 23 जून की सूबह नौ बजे से 25 जून की शाम तीन बजे तक एक्सप्रेस वे पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. इसके तहत लखनऊ से गाजीपुर की तरफ जाने वाले वाहनों लिए किमी 122 से टोल प्लाजा होते हुए मुजेश तिराहा, कूरेभार, पीढी होते हुए सेमरी कस्बे के किमी 136 पर फिर से एक्सप्रेस वे पर पहुंच सकेगें।
read also- अमेरिका की राजकीय यात्रा संपन्न, पीएम मोदी मिस्र यात्रा के लिए रवाना…