फीफा वर्ल्ड कप: अर्जेंटीना ने रचा इतिहास, 36 साल बाद बना फुटबॉल चैंपियन
कतर में खेला गया फीफा वर्ल्ड कप 2022 अर्जेंटीना ने जीत लिया है. रविवार को खेले गए फाइनल मैच में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पटकनी देकर इतिहास रच दिया. इसी के साथ लियोनेल मेसी ने वर्ल्ड चैम्पियन होकर वर्ल्ड कप में अपना आखिरी मैच खेला. वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में फ्रांस और अर्जेंटीना का स्कोर 3-3 रहा था. ऐसे में पेनल्टी शूटआउट के जरिए मैच का नतीजा निकला और अर्जेंटीना ने 4-2 से से जीत हासिल की.
देखा जाए तो फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत साल 1930 में हुई थी. उस पहले सीजन में मेजबान उरुग्वे ने खिताब जीता था. तब से लेकर अबतक तक 22 मौकों पर इस का आयोजन हो चुका है. इन 22 में से पांच बार ब्राजील ने विजय प्राप्त की है. वहीं जर्मनी और इटली ने चार-चार, अर्जेंटीना ने तीन, जबकि फ्रांस और उरुग्वे ने दो-दो मौकों पर खिताब पर कब्जा जमाया. वहीं इंग्लैंड और स्पेन के नाम एक-एक खिताब हैं. ब्राजील इकलौती टीम है जिसने सभी सीजन में भाग लिया है.
साल 2018 में रूस हुए विश्वकप में फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच प्री-क्वार्टर फाइनल में मुकाबला हुआ था. उस मैच में फ्रांस ने अर्जेंटीना को 4-3 से हरा दिया था. फ्रांस ने जो चार गोल दागे थे उसमें से दो गोल किलियन एमबाप्पे ने किए थे. एमबाप्पे ने बाद में क्रोएशिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भी एक गोल किया था. फाइनल में गोल दागने के साथ ही एमबाप्पे दूसरे सबसे कम उम्र के प्लेयर बन गए थे. अब मेसी की टीम ने फाइनल जीतकर उस हार का बदला चुकता कर लिया है.
बता दें कि अर्जेंटीना ने अपना तीसरा खिताब जीता। इस सूची में पांच विश्व कप खिताब के साथ ब्राजील पहले स्थान पर है। विश्व कप खिताब जीतने वाले देशों की सूची। ब्राजील, पांच बार (1958, 1962, 1970, 1994, 2002) जर्मनी चार बार (1954, 1974, 1990, 2014) इटली चार बार (1934, 1938, 1982, 2006) अर्जेंटीना तीन बार (1978, 1986, 2022) फ्रांस दो बार (1998, 2018) उरुग्वे दो बार (1930, 1950) इंग्लैंड एक बार (1966) स्पेन एक बार (2010)।
Also Read: विवाह की 5वीं सालगिरह पर विरुष्का ने लुटाया प्यार, सोशल मीडिया पर शेयर किये पोस्ट