अमृतसर ट्रेन हादसे का शिकार हुए मृतकों को बॉलीवुड सितारो ने दी श्रद्धांजलि
अमृतसर में मौत बन कर बरसी ट्रेन ने पूरे देश को चौंका दिया है। चारों तरफ शोक की लहर है। सोशल मीडिया में आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटी पोस्ट करके गुस्सा और दुख जता रहे हैं। बॉलीवुड में भी जमकर हादसे पर नाराजगी और अफसोस जाहिर कर रहे है।
The #AmritsarTrainAccident is heartbreaking! Terrible terrible thing to have happened..This is just another example our extremely poor attitude towards caution and safety.. Prayers for all those suffering 🙏🙏🙏🙏🙏
— Alia Bhatt (@aliaa08) October 20, 2018
जब खुशियां मनाते-मनाते अचानक बड़ा शोक सामने आ जाए तो बनी सी बात है कि दूर बैठे इंसान भी दुख और शोक की संवेदनाओं में डूब जाते हैं। खासकर हमारी बॉलीवुड इंडस्ट्री तो देश में आई किसी भी परेशानी में जनता के साथ होते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ शुक्रवार की रात, जब अचानक दशहरा मनाते-मनाते देश भर में अमृतसर हादसे का वीडियो वायरल होने लगा।
“The most painful tears are not the ones that fall from your eyes and cover your face. They are the ones that fall from your heart and cover your Soul.”#AmritsarTrainTragedy
— Anupam Kher (@AnupamPKher) October 20, 2018
देखते ही देखते सोशल मीडिया पर दशहरे की खुशी देश भर के लिए शोक में तब्दील हो गई। ऐसे बॉलीवुड के सितारों ने भी अमृतसर हादसे पर सोशल मीडिया एकाउंट से शोक जाहिर किया। इन सितारों में से किसी ने दुख जाहिर किया है तो किसी के शब्दों से सरकार की लापरवाही के प्रति नाराजगी नजर आ रही है।
Also Read : रावण नहीं, सिस्टम का ‘राक्षस’ दोषी हैं
आलिया भट्ट ने रात 10 बजे ही अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा, ‘#AmritsarTrainAccident दिल की धड़कन बढ़ गईं हैं! भयानक बहुत भयानक घटना हुई है.. यह सिर्फ एक और उदाहरण है सावधानी और सुरक्षा के प्रति हमारे बेहद लापरवाही पूर्ण दृष्टिकोण का.. सभी के लिए प्रार्थनाएं’ वहीं फरहान अख्तर भी कुछ नाराज नजर आए।
सुरक्षा को और अधिक गंभीरता से लिया जाना जरूरी है
उन्होंने लिखा है, ‘अमृतसर में इतने लोगों की जान जाने के बारे में आई खबर से दुखी हूं। सार्वजनिक स्थानों में सुरक्षा को और अधिक गंभीरता से लिया जाना जरूरी है। इस त्रासदी से प्रभावित सभी परिवारों के लिए गहरी संवेदना जाहिर करता हूं।
अनिल कपूर ने काफी तटस्त रहते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। अनिल लिखते हैं, ‘एक दुखद घटना जो केवल पहले की सावधानी से बचाई जा सकती थी। मृतकों के परिवारों के लिए मेरी प्रार्थनाओं हैं। घायल जल्द ही हेल्थ रिकवरी करें इसकी आशा करता हूं।
इस घटना से रणदीप हुड्डा कुछ ज्यादा ही दुखी नजर आए, उन्होंने लिखा, ‘अमृतसर की घटना बहुत संवेदनशील है, ईश्वर से उन परिवारों को ताकत देने की प्रार्थना करता हूं, यह वाकई हिला देने वाली और चौंकाने वाली ट्रेन दुर्घटना है’।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)