विश्व में जो कुछ हो रहा है उसे लेकर मैं संवेदनशील हूं : फरेरा

0

अमेरिका फरेरा को छोटे पर्दे पर ‘अग्ली बेट्टी’ नाम के उस शो से पहचान मिली जो सुंदरता मापने के मापदंडों को चुनौती देता है। गोल्डन ग्लोब और ऐमी पुरस्कार जीत चुकीं अदकारा मानती हैं कि वह एक प्रेरणास्रोत के रूप में देखे जाने का दबाव महसूस नहीं करतीं।

दमदार काम ने उन्हें तुरंत पहचान दिला दी

फरेरा ने लॉस एंजेलिस से मीडिया से फोन पर कहा कि पर्दे पर विभिन्न तरह के लोगों से जुड़े किरदारों को निभाना उन्हें ‘क्षमता संपन्न’ होने का अहसास कराता है। होंडुरास मूल के परिवार में जन्मीं फरेरा का बचपन लॉस एंजेलिस में बीता। वह अपने छह भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं। उन्होंने 2002 में 17 साल की उम्र में ‘रियल वुमन हैव कव्र्स’ से बड़े पर्दे पर पदार्पण किया। ‘रियल वुमन हैव कव्र्स’ में दमदार काम ने उन्हें तुरंत पहचान दिला दी।

निर्देशक के रूप में अपनी भूमिका आसानी से निभाई

‘टच्ड बाइ एन एंजल’, ‘द सिस्टरहुड ऑफ द ट्रैवलिंग पैन्ट्स’, ‘आवर फैमिली वेडिंग’, ‘द गुड वाइफ’ और ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन 2’ जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। फरेरा ने 2006 से 2010 के बीच प्रसारित हुए टेलीविजन शो ‘अग्ली बेट्टी’ में अपने सरल-सहज किरदार बेट्टी स्वारेज से सबका दिल जीत लिया। वह अभी टीवी शो ‘सुपरस्टोर’ में व्यस्त हैं, जो भारत में कॉमेडी सेंट्रल चैनल पर प्रसारित होता है। 2011 में एक्टर रायन पियर्स से शादी करने के बाद फरेरा ने 2015 में खुद की प्रोडक्शन कंपनी, टेक फाउंटेन प्रोडक्शंस के नाम से खोली। उन्होंने एक अदकारा, निर्माता और निर्देशक के रूप में अपनी भूमिका आसानी से निभाई है।

read more :  देश की 149 जेलें क्षमता से 100 फीसदी से अधिक भरी

लोगों के प्रति संवेदना को जन्म दिया

फरेरा ने जरूरी सामाजिक मुद्दों को समर्थन देने के लिए अपनी सेलिब्रिटी हैसियत का भी इस्तेमाल किया। उन्होंने बचपन में अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी और बड़े होकर हॉलीवुड में लैटिन अमेरिकी मूल की अदाकाराओं को प्रभावशाली रोल देने के लिए आवाज उठाई। उन्होंने लिंगभेद के खिलाफ आवाज उठाई और समलैंगिक-ट्रांसजेंडर लोगों के समर्थन में भी आवाज उठाई। फरेरा ने कहा कि दुनिया को समझने का दरवाजा उनके लिए शिक्षा ने खोला और इसी ने उनके अंदर अन्य लोगों के प्रति संवेदना को जन्म दिया।

हास्य से भरा और जमीनी चित्रण है

फरेरा ने कहा, “मैं समझती हूं कि शिक्षा के कारण ही मैं यह जानने में समर्थ हुई कि बाहर विश्व में और मेरे आस-पास क्या चल रहा है। विश्वविद्यालय में मैंने अंतर्राष्ट्रीय संबंधों की पढ़ाई की और मुझे अहसास हुआ कि दुनिया में क्या हो रहा है।”उन्होंने कहा, “बस, बतौर एक इंसान विश्व में जो कुछ हो रहा है उसे लेकर मैं संवेदनशील हूं।”फरेरा का शो सुपरस्टोर विभिन्न प्रकार के व्यक्तियों पर आधारित है जो एक स्टोर में काम करते हैं। इसका दूसरा सीजन अभी प्रसारित हो रहा है। फरेरा ने बताया कि एक एक्टर और प्रोड्यूसर के रूप में इस शो से जुड़ने से पहले ही इस शो के लेखक और निर्माता ने शो की पायलट स्क्रिप्ट तैयार कर ली थी। इंसान से जुड़े मुद्दों ने इस शो को और रोचक बना दिया है। यह शो लोगों की जिंदगी का अलग, हास्य से भरा और जमीनी चित्रण है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More