सरकारी घर में प्रेमी के साथ पकड़ी गई महिला इंस्पेक्टर

आगरा में प्रेमिका से मिलने आया था मुजफ्फरनगर का इंस्पेक्टर; घरवालों ने जमकर पीटा- फाड़े कपड़े

0

आगरा के सरकारी आवास में महिला संग इंस्पेक्टर प्रेमी की मौजूदगी की भनक जब उसके घरवालों को लगी तो उसकी पत्नी बच्चे वहां पहुंच गए. दोनों को घर में एक साथ देख सभी आगबबूला हो गए. उन्होंने दरवाजा तोड़कर दोनों को सरकारी आवास से बाहर निकाला. इसके बाद दोनों को पकड़कर जमकर पिटाई की.

इस दौरान महिला इंस्पेक्टर और उसका बॉयफ्रेंड खुद को बचाने के लिए धक्का-मुक्की करते नजर आए. दूसरी ओर आक्रोशित लोगों ने प्रेमी के कपड़े फाड़ दिए और जमकर पिटाई के दौरान कई थप्पड़ भी जड़े. पिटाई करने वालों में महिलाएं भी शामिल रहीं. महिला का यह प्रेमी भी इंस्पेक्टर है, वह मुजफ्फरनगर में तैनात है. मामला आगरा के रकाबगंज थाने का है.

नोएडा में तैनाती के दौरान हुई थी जान-पहचान

दोनों इंस्पेक्टर की जान-पहचान नोएडा में तैनाती के दौरान हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच अफेयर चलने लगा. कुछ दिनों बाद दोनों की अलग-अलग जिलों में तैनाती हो गई। इसके बाद युवक अक्सर छुट्टी लेकर महिला इंस्पेक्टर से मिलने जाने लगा. धीरे-धीरे यह बात युवक के घरवालों को भी पता चल गई. युवक पहले से शादीशुदा है और वर्तमान में मुजफ्फरनगर में तैनात है.

ALSO READ- यूपी: इटावा में भीषण हादसा, 7 की मौत 45 घायल…

छुट्टी लेकर आज वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आगरा आया था. इसकी भनक किसी तरह उसके घरवालों को लग गई. इसके बाद युवक की पत्नी और घर के दूसरे लोग महिला इंस्पेक्टर के सरकारी आवास पर पहुंच गए. जब ये लोग वहां पहुंचे तो उस घर का दरवाजा अंदर से बंद था. युवक के घरवालों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन किसी ने खोला नहीं.

Also Read: आईआईटी बीएचयू के अनुसंधान ने अमेरिका में जीता उत्कृष्ट पोस्टर पुरस्कार

इसके बाद उन लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया. घर के अंदर मिले इंस्पेक्टरद्वय को बाहर निकालकर इन लोगों ने उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी. इस दौरान घरवालों ने जहां प्रेमी के कपड़े फाड़ दिए वहीं जमकर थप्पड़ भी बरसाए. दूसरी ओर परिवार के कुछ लोग इस पूरी घटना का वीडियो बनाते रहे. यही वीडियो बाद में वायरल हो गया. हालांकि सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तथा अपनी पड़ताल शुरू की.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More