ड्यूटी से लौटी महिला सिपाही ने लगाई फांसी, परिजनों ने थाने के मुंशी पर दर्ज कराया मुकदमा
एक ओर जहां पूरा देश कोरोना की जंग लड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर समाज की सुरक्षा में सदैव तत्पर रहने वाले पुलिसकर्मियों की आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
लगातार पुलिसकर्मियों के सुसाइड करने के मामले सामने आ रहे हैं। कभी कोई पुलिसकर्मी खुद को गोली मारकर लेता है तो कभी कोई पुलिसकर्मी फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेता है। फिर चाहे कारण ड्यूटी को लेकर तनाव हो या पारिवारिक क्लेश।
महिला सिपाही ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
हरिद्वार के झबरेडा थाना क्षेत्र में तैनात महिला सिपाही ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। महिला का शव सोमवार को उसके कमरे में ही रसोई में लटका हुआ मिला। पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। सूचना मिलने पर परिजन हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने इसका विरोध किया और शव लेने से मना कर दिया, बाद में पुलिस उच्चाधिकारियों ने किसी तरह उन्हें मनाया।
मुंशी पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप
वहीं इस मामलें में उत्तराखण्ड पुलिस के ही एक कांस्टेबल का नाम सामने आया है। सिपाही बतौर मुंशी सिविल लाइन थाना रूड़की में तैनात है, जिसके खिलाफ परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मुंशी पर महिला सिपाही को शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि देहरादून के चकराता क्षेत्र की मूल निवासी महिला सिपाही मंजीता और आरोपी मुंशी एक साल पहले तक एक साथ थाने में पोस्टेड थे, लेकिन उसके बाद मुंशी का स्थानांतरण रुड़की में हो गया।
सिविल लाइन थाने के मुंशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
एसपी हरिद्वार देहात स्वप्न किशोर सिंह के मुताबिक, शाम तक महिला सिपाही की ड्यूटी थी और ड्यूटी पूरी करने के बाद महिला सिपाही अपने कमरे में चली गई थी। किसी काम के लिए महिला सिपाही को फ़ोन किया गया था, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया और बाद में उसका शव कमरे के रसोई में लटका हुआ मिला। पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में परिजनों की तहरीर पर सिविल लाइन थाने के मुंशी परमिंदर असवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
एसपी ने बताया कि पुलिस हर पहलू पर जांच करेगी, जैसे भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इस मामले की जांच सीओ मंगलौर को सौंपी गई है। फिलहाल, शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के सुपुर्द कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: सिपाही भर्ती 2020: 12वीं पास युवाओं के लिए पुलिस में भर्ती होने का शानदार मौका, ऐसे करें आवेदन
यह भी पढ़ें: विकास दुबे का दुश्मन राहुल तिवारी… शूटआउट के बाद से लापता… जानें क्या है कनेक्शन?
यह भी पढ़ें: शहीद CO को था एहसास- बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है विकास दुबे