दूध बेचकर बेटी को IAS की तैयारी करवा रहे थे पिता, कोचिंग में डूबने से गई जान

0

नई दिल्ली: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित राव आईएएस कोचिंग संस्थान में पानी भरने से यूपीएससी की तैयारी कर रही उत्तर प्रदेश के आंबेडकर नगर की रहने वाली छात्र श्रेया यादव की मौत हो गई है. श्रेया की मौत के बाद उसके घर में मातम पसरा हुआ है. इस हादसे में अब तक कुल तीन छात्र- छात्राओं की मौत हुई है.

पिता का था सपना, बेटी बनेगी बड़ी अधिकारी…

बता दें कि आंबेडकर नगर निवासी श्रेया के घर में मौत कि खबर के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है. जानकारी के अनुसार श्रेया के पिता आंबेडकर नगर में दूध बेचकर बेटी को दिल्ली में पढ़ा रहे थे और उनका सपना था कि एक दिन बेटी पढ़ लिखकर आईएएस अधिकारी बनेगी. श्रेया के पिता ने इसी साल अप्रैल महीने में दिल्ली के राव कोचिंग में बेटी का दाखिला कराया था. तीन भाई बहनों में श्रेया सबसे बड़ी थी. उसके दोनों भाई उससे छोटे है. देश की सबसे बड़ी परीक्षा पास करने का सपना लेकर दिल्ली गयी श्रेया अब हमेशा के लिए परिवार से दूर चली गई. बेटी को अधिकारी बनाने का उसके मां-बाप का सपना एक एक झटके में टूट गया. श्रेया बचपन से ही पढ़ने में काफी होशियार थी.

सुल्तानपुर से की थी पढ़ाई…

श्रेया के पिता ने बताया कि उसने एग्रीकल्चर से BSC की पढ़ाई सुल्तानपुर से की थी. वह इसी साल UPSC की तयारी के लिए दिल्ली के Rao Ias कोचिंग में दाखिला लिया था. बताया जा रहा है की बेसमेंट में चल रही कोचिंग में अचानक पानी भर गया जहां डूबने से श्रेया की मौत हो गई.

परिजनों ने कोचिंग मालिकों पर लगाए आरोप…

श्रेया की मौत के बाद परिजन अब कोचिंग संस्थान पर सवाल खड़े कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब कोई व्यवस्था थी नहीं तो लाइब्रेरी चल कैसे रही थी. बरसात के बाद अचानक लाइब्रेरी में नाले का पानी भर गया जिसमें श्रेया समेत एक छात्र व छात्रा की मौत हो गई.

अखिलेश ने चला ब्राह्मण कार्ड, माता प्रसाद पाण्डेय बने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष

घर में मचा हाहाकार…

बता दें कि श्रेया की मौत के बाद घर में हाहाकार मचा हुआ है. जानकारी मिल रही है कि श्रेया का भाई अभिषेक मास्स कम्युनिकेशन की पढ़ाई कर रहा है जबकि उसके चाचा समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता हैं जो इस समय नोएडा में रहते हैं.श्रेया के चाचा धर्मेंद्र यादव अपने परिवार के साथ नोएडा में रहते हैं जबकि उनके पिता आंबेडकर नगर में डेयरी की दुकान चलाते हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More