उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में दो दलित बहनों के शव तालाब से मिलने के मामले में सूबे के दो पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि पत्रकारों ने मामले की झूठी खबर प्रकाशित की थी।
मामला असोथर थाना इलाके का है। थाने के प्रभारी निरीक्षक रणजीत बहादुर सिंह ने यह मामला दर्ज कराया है। मामले में भारत समाचार और न्यूज 18 के पत्रकार पर एफआईआर दर्ज की गई है।
झूठी खबर चलाने पर FIR दर्ज-
एफआईआर के मुताबिक, पत्रकारों द्वारा झूठे तरीके से ट्वीटर पर आधारहीन खबरें प्रकाशित कर दलित समाज व जनता के बीच वैमनस्यता फैलाई जा रही है। इन पत्रकारों द्वारा मामले की झूठी व फर्जी खबरें चलाई जा रही थी।
एफआईआर में कहा गया कि मीडियाकर्मियों द्वारा अपने न्यूज प्रकाशन में मृतक लड़कियों का झूठे तरीके से बलात्कार कर उनकी आंखें फोड़कर हत्या कर तालाब में फेंक देने का आधार विहिन समाचार प्रकाशित किया गया था।
क्या है पूरा मामला-
इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि दोनों बहनें सोमवार दोपहर करीब 2 बजे तालाब में सिंघाड़ा तोड़ने गई थी। इस दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई।
बतौर एसपी घटना को लेकर भ्रामक सूचना सोशल मीडिया में फैलाई जा रही है। कहा ये जा रहा है कि दोनों बच्चियों की आंखें फोड़ दी गई। उनके हाथ बंधे हुए थे। लेकिन बच्चियों के साथ ऐसी कोई घटना नहीं हुई।
यह भी पढ़ें: कानपुर: गैंगस्टर विकास दुबे के खिलाफ धोखाधड़ी मामले में FIR दर्ज
यह भी पढ़ें: यूपी में एक और रेप पीड़िता को किया आग के हवाले, इलाज के दौरान तोड़ा दम
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]