Fasion Tips : जींस कैरी करते समय आप भी तो नहीं करती ये गलतियां…

0

Fasion Tips : पुरुषों से लेकर महिलाओं तक, जींस के दो से तीन वॉर्डरोब देखने को मिलेंते है, ये ऐसे आउटफिट होता है जिसे कही भी कभी भी कैरी किया जा सकता है. ऐसे अक्सर लोगो की कैजुअल आउटिंग से लेकर पार्टियों तक लोगों की पहली पसंद जींस ही होती है, क्योकि इसके साथ बहुत ज्यादा स्टाइलिंग की जरूरत नहीं होती है.

लेकिन क्या आपको मालूम है यह पूरी तरह से ठीक नहीं होता है, सोचकर देखिए क्या आप लूज सी, जूते के नीचे तक लंबी जींस पहनकर स्टाइलिश नजर आ सकते है ?नहीं ना…तो फिर स्टाइलिंग तो यहां भी जरूरी है, लेकिन इसके बारे में ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ कॉमन मिस्टेक्स के बारे में, जो हम अक्सर करते हैं।

लाइट वॉश या डार्क वॉश को कैरी करने का समय

ये सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन जींस का कलर तय करता है उसे पहने का समय, ऐसे में यदि डार्क वॉश जींस को हमेशा शाम के वक्त कैरी करनी चाहिए और लाइट वॉश जीस को दिन में कैरी करना चाहिए.

स्लिम फिट या स्किनी

स्लिम फिट जींस का मतलब ऐसा जींस है जिसका आकार स्लिम होता है, और स्किनी जींस की फिटिंग ग्लव्स की तरह होती है, इसलिए अगर आपकी थाइज मोटी है, स्किनी जींस ही कैरी करनी चाहिए.

एंकल के पास क्रॉप न करना

क्रॉप्ड जींस ट्राई करना चाह रहे हैं, तो ध्यान दें कि क्रॉप्ड जींस की लेंथ एंकल से न ही बहुत ऊफर होनी चाहिए और न ही नीचे. एकदम एंकल के ऊपर खत्म होनी चाहिए.

फुटवेयर्स के पास इकट्टा न हो

अगर आपकी जींस की लंबाई ज्यादा है और पहनने पर वह आपके फुटवेयर्स के पास इकट्ठी होकर गठरी की तरह बन जाती है, तो ये देखने में बिल्कुल अच्छी नहीं लगती, इसे ऑल्टर करवाकर पहनें.

Also Read : Stress Affect: तनाव आपकी सेहत पर डालता है बुरा असर, जानें कंट्रोल करने के टिप्स

जींस के साथ जरूर लगाए बेल्ट

यदि आपको लगता है कि जींस और बेल्ट मिलाकर बहुत अच्छा लगता है, यदि आपको ऐसा लगता है तो बिल्कुल ऐसा नही है. बिना बेल्ट के भी आप जींस को कैरी कर सकते हैं, लेकिन जरूरत होने पर ही लगाएं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More