आज से किसानों ने किया दस दिवसीय आंदोलन का ऐलान
पंजाब सहित कई राज्यों से किसानों ने किया हल्ला बोल। अपनी मांगों को लेकर आज से किसान यूनियन ने दस दिवसीय आंदोलन का ऐलान किया है। कई जगह किसानों ने सड़कों पर सब्जियां फेंककर कर नाराजगी जताई हैं। तो दूसरी तरफ मंदसौर में दूध और सब्जी की सप्लाई पर बैन लगा दिया है।
किसानों ने दस दिन तक सब्जियों की सप्लाई पर किया बैन
हालांकि, पंजाब में किसानों का एक हिस्सा इस विरोध में शामिल नहीं हुआ है। साथ ही कुछ किसानों ने आंदोलन के विपरित चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में दूध सप्लाई किया। बर्नाला और संगरूर समेत पंजाब में कई जगह किसानों ने विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। पंजाब के किसानों ने भी 10 दिनों तक सब्जियों और डेयरी प्रोडक्ट्स को बाहर सप्लाई करने से इनकार कर दिया है।
Also Read : अच्छा तो…अखिलेश और मायावती के इस दांव ने दी BJP को शिकस्त
पंजाब के फरीदकोट में किसानों का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। यहां किसान सड़कों पर सब्जियां फेंक कर विरोध जता रहे हैं। मंदसौर के किसानों ने बचे हुए दूध का इस्तेमाल मिठाई बनाने के लिए गांव वालों में वितरित करने का फैसला किया है। साथ ही यह मिठाई किसानों में ही बांटने की तैयारी है। मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों ने स्थानीय मंदिरों में दूध देने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा है कि आंदोलन के दौरान दूध डेयरी को नहीं बेचेंगे। मंदसौर के एसपी ने इंडिया टुडे से कहा कि स्थिति पूरी तरह से सामान्य है। पुलिस की तैनाती कर दी गई है। अगर स्थिति सामान्य रहती है तो भी पुलिस को हटा भी दिया जाएगा। मंदसौर में किसान यूनियन ने 10 दिन के आंदोलन का ऐलान किया है, हालांकि व्यवस्था पूर्ण रूप से कंट्रोल में है।
आक्रोश में है किसान
मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों ने सब्जी और दूध को शहर न भेजने का ऐलान किया है।मंदसौर के किसानों ने इंडिया टुडे से कहा कि इस आंदोलन में वो पिछले साल जैसी हिंसा नहीं चाहते। उनका कहना है कि, ‘हम इस बार कोई ऐसी घटना नहीं चाहते, जिससे किसी का नुकसान हो। हमने बंद बुलाया है और हम घर में रहकर इसका समर्थन करेंगे।’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)