Farmer Protest 2.0: शंभू बार्डर पर आज तक के पत्रकार को लगी पुलिस की गोली
रबर बुलेट से चोटिल हुआ पत्रकार
Farmer Protest 2.0: दो साल बाद अपनी मांगो को लेकर एक बार फिर किसान और सरकार आमने – सामने आयी है. ऐसे में अपनी मांगों को लेकर आवाज करते किसानों को रोकने के लिए दिल्ली की सीमाओं पर कड़े इंतजाम किए गये थे. वही भीड़ के बेकाबू होने पर पुलिस हमलावर हो गयी और आंसू गैस के साथ – साथ गोली बारी भी शुरूकर दी. इस दौरान शंभू बार्डर पर कवरेज कर रहे आज तक के पत्रकार सत्येद्र को गोली लग गयी है. बता दें कि, यह एक रबर बुलेट थी, जिससे पत्रकार जख्मी न होकर चोटिल हो गए है.
क्या है पूरा मामला ?
13 फरवरी 2024 को, आज तक के पत्रकार सत्येंद्र को शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने गोली मार दी. सत्येंद्र किसान आंदोलन का प्रत्यक्ष प्रसारण कर रहे थे, तभी पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रबर बुलेट से मार डाला. सत्येंद्र को एक रबर बुलेट लग गया, जिससे उन्हें चोट लगी है,“नेहा मेरे गोली लग गई है,” सत्येंद्र ने घायल हाथ दिखाते हुए घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है”
जख्मी पत्रकार का कहना है कि, ”पुलिस ने बिना किसी चेतावनी के प्रदर्शनकारियों पर रबर बुलेट चलाना शुरू कर दिया. किसान आंदोलन पिछले कई महीनों से जारी है और इस दौरान कई बार पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हो चुकी हैं. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए कई बार रबर बुलेट और पानी की बौछार का इस्तेमाल किया था.”
Also Read: Book Launch: वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र तिवारी की पुस्तक “मेरे राम” और “कृष्ण का महाभारत” का विमोचन
किसानों पर हमलावर हुई पुलिस
किसान आंदोलन से एक बार फिर दिल वालों की दिल्ली जल उठी है, हरियाणा-पंजाब के किसान दिल्ली की ओर लगातार मार्च कर रहे हैं. वर्तमान में, हरियाणा-ंपंजाब के शंभू बॉर्डर पर व्यापक संघर्ष देखने को मिल रहा है. किसानों का जत्थे को पुलिस ने तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े हैं. ये आंसू गोले पुलिस ने ड्रोन से छोड़े रही है. वही कुछ किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. इस दौरान किसान भी पत्थरबाजी करते नजर आ रहे है. वहीं हरियाणा और दिल्ली के छोटे बॉर्डर को बंद कर दिया गया है. किसान मंगलवार सुबह 10 बजे पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से चले गए. किसानों ने फिर शंभू बॉर्डर पर पहुंच गया है.