फराह खान की मां का निधन…
राजनीति के दो दिग्गज नेताओं के निधन के बाद फिल्मी जगत से भी शोक समाचार सामने आया है, जहां बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफऱ फराह खान की मां मेनका ईरानी का आज निधन हो गया है. इलाज के दौरान 79 वर्षीय मेनका ने अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है किवह लंबे समय से बीमार चल रही थीं. बीमारी की हालत में उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आज इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. कुछ दिन पहले अपने ब्लाग में फराह खान ने इसकी जानकारी दी थी, साथ ही उन्होंने फैंस से अपनी मां का परिचय भी करवाया था. रिपोर्टों के अनुसार मेनका ईरानी पुरानी बीमारियों से पीड़ित थीं.
चंद दिन पहले फराह ने लिखा था इमोशनल पोस्ट
हाल ही में फराह खान ने अपनी मां मेनका का बर्थडे भी मनाया था, जिसमें उन्होंने मां के साथ की दो तस्वीरें साझा करते हुए एक भावुक कैप्शन लिखा था. इसमें फराह ने अपनी मां के जल्द ठीक होने की कामना भी की थी. फराह ने कैप्शन में लिखा था कि…
View this post on Instagram
“बीता महीना इस बात का सबूत है कि मैं अपनी मम्मी मेनका से कितना प्यार करती हूं. वो हमेशा स्ट्रॉन्गेस्ट, ब्रेवेस्ट रही हैं और मैंने आजतक उन्हें इस तरह नहीं देखा है. आज भी इतनी सारी सर्जरी के बाद भई उनका ह्यूमर अबतक बना हुआ है. हैप्पी बर्थडे मां. आज का दिन खुशहाली से भरा है, क्योंकि आप अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट रही हैं. आपको देखने के लिए मैं बेताब हूं. आप बहुत ताकतवर हैं और इस लड़ाई में मैं आपके साथ खड़ी हूं. आई लव यू.”
Also Read: Bigg Boss OTT 3 : विशाल पांडे का हुआ एविक्शन ?
कौन थीं मेनका ईरानी ?
आपको बता दें कि मेनका ईरानी अभिनेत्री डेजी ईरानी शुक्ला की छोटी बहन थीं. मेनका ने फिल्म प्रोड्यूसर कामरान खान से शादी की थीं, जिससे उन्हें दो बच्चे हैं साजिद खान और फराह खान. मेनका के जन्मदिन पर साजिद खान ने भी शुभकामनाएं दी थी. वहीं बात करें फराह खान के करियर की तो, उन्होंने फिल्म ‘कहां कहां से गुजर गया (1981)’ में कोरियोग्राफ किया था. इसके बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कोरियोग्राफर के रूप में काम किया और “जो जीता वही सिकंदर” में काम किया था. वहीं, साजिद खान ने भी बहुत सी फिल्में बनाई हैं. लेकिन पिछले पांच से छह साल से वे इंडस्ट्री से गायब नजर आ रहे हैं. हालांकि, साजिद पिछले साल बिग बॉस 17 में एक प्रतिभागी के रूप में भाग लिया था.