लखीमपुर खीरी जिले के हैदराबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार पूर्वाहन एक प्रेमी प्रेमिका का शव आंवला के जंगलों से बरामद हुआ। दोनों एक दिन पहले बिना बताए अपने घरों से निकले थे। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।
पड़ोस में रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था
हैदराबाद थाना क्षेत्र के महमूदाबाद निवासी 24 वर्षीय अरविंद कुमार का अपने पड़ोस में रहने वाली सुमन नामक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था बताया जाता है कि दोनों गुरुवार की रात बिना किसी से कुछ बताएं अपने अपने घरों से निकल लिए थे। इससे पहले कि परिवारी जन उनकी तलाश कर उन तक पहुंच पाते कि उनके शव मिलने की खबर आ गई। क्षेत्र में आंवला के घने जंगलों में दोनों का शव बरामद किया गया। बताया जाता है कि अरविंद का शव जमीन पर पड़ा था, जबकि उसकी प्रेमिका सुमन एक पेड़ से फांसी पर लटकी थी।
घरवालों का इस प्रेम प्रसंग पर ऐतराज था
बताया जाता है कि दोनों के बीच करीब छह महीने से प्रेमप्रसंग चल रहा था और घरवालों का उनके इस प्रेम प्रसंग पर ऐतराज था। इसलिए ही दोनों ने एक राय होकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना स्थल पर मौजूद एसओ हैदराबाद सुनीत कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का नजर आ रहा है फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कुछ कहा जा सकेगा कि इन दोनों की मौत कैसे हुई।
यह भी पढ़ें: कर लो आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड, ई-पास का करेगा काम!
यह भी पढ़ें: जाने क्या है आरोग्य सेतु एप, कैसे करता है कोरोना से लड़ने में मदद
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]