अमित शाह की बैठक में फर्जी पत्रकार ने काटा हंगामा…

0

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में भारी चूक का मामला सामने आया है. इसमें फर्जी पत्रकार बनकर एक युवक अमित शाह की बैठक में पहुंचा और वहां जमकर हंगामा किया. फर्जी पत्रकार के इस हंगामें के बाद मुंबई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के कानपुर के निवासी शक्ति प्रकाश भार्गव के रूप में हुई है.

फर्जी मीडिया पहचान पत्र का किया इस्तेमाल

आपको बता दें कि यह पूरा मामला बांद्र कुर्ला कांप्लेक्स स्थित होटल का है. उच्च सुरक्षा वाले कार्यक्रम में प्रवेश करने के लिए आरोपी ने फर्जी मीडिया पहचान पत्र का इस्तेमाल किया था. हालांकि, आरोपी के खिलाफ इस प्रकार का कोई पहला मामला नहीं दर्ज किया गया है बल्कि विवादों से इसका पुराना नाता रहा है. इस बार भार्गव ने लाल इमली मिल घोटाले को लेकर शोर मचाना शुरू कर दिया और गृहमंत्री की मीटिंग में बाधा डालने का प्रयास किया. इतना ही नहीं आरोपी ने गृहमंत्री का ध्यान आकर्षित करने के लिए उनकी तरफ कागज भी फेंका. हालांकि, इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने स्थित को संभालते हुए आरोपी को पकड़कर बाहर ले गए और वहां उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया.

मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने दी ये जानकारी

वहीं मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया है कि आरोपी शक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. शुरूआती जांच में मालूम हुआ है कि आरोपी कानपुर के लाल इमली मिल घोटाले के संबंध में शिकायतों पर कोई प्रतिक्रिया न मिलने से परेशान था. यही वजह रही कि उसने मीटिंग में घुसकर उसमें बाधा डालने का प्रयास किया और गृहमंत्री का ध्यान आकर्षित करने के लिए कागज फेंके.

Also Read: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने फिर जीता दिल, पत्रकार की बचाई जान…

पुलिस मामले की जांच में जुटी

इस पूरे मामले की जांच पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है. इस संबंध में कानपुर के जागरण संवाददाता ने बताया कि उसके नाम से कई अन्य बहस भी जुड़ी हुई है. उसे अप्रैल 2019 में दिल्ली में एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव पर जूता फेंकने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. उस समय भी मुख्य मुद्दा लाल इमली को नियंत्रित करने वाली बीआइसी कंपनी में भ्रष्टाचार को लेकर था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More