यूपी पुलिस का ‘नटवरलाल’ जिसने दूसरे के नाम पर किया बड़ा फर्जीवाड़ा
उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी कर रहे एक सिपाही का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है.
उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी कर रहे एक सिपाही का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. देवरिया जिले का रहने वाला एक युवक फर्जी तरीके से दूसरे के नाम पर सिपाही बन बैठा और आराम से नौकरी कर रहा था. इस फर्जी सिपाही (constable) की शिकायत उसी के गांव के रहने वाले एक शख्स ने पिछले साल की थी. जिसकी जांच हुई तो मामला सही पाया गया और सिपाही को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया.
दूसरे के नाम पर फर्जी तरीके से कर रहा था पुलिस की नौकरी
दरअसल, देवरिया जिले के बिशुनपुरा गांव का रहने वाला वशिष्ठ कुमार यादव लखनऊ में आरपीएफ में कांस्टेबल (constable) के पद पर तैनात था. ये सिपाही किसी दूसरे के नाम पर फर्जी तरीके से नौकरी कर रहा था. इस बात की शिकायत उसके ही गांव के एक व्यक्ति ने विभाग से की थी.
जांच में सिपाही पाया गया दोषी
पुलिस विभाग के आलाधिकारियों ने जब मामले की जांच कराई तो सिपाही (constable) के फर्जी तरीके से नौकरी करने का मामला सामने आया. जिसके बाद पुलिस ने लखनऊ के आलमबाग थाने में मुकदमा दर्ज कराया था.
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 82 दारोगाओं का हुआ तबादला, देखें लिस्ट
पिछले साल दर्ज हुआ था मुकदमा
पुलिस के मुकदमा दर्ज कराने के बाद से ही आरोपी वशिष्ठ कुमार यादव फरार हो गया था. जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने देवरिया के भाटपाररानी थाने की पुलिस की मदद से आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने के बाद जेल भेज दिया.
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)