फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने प्लेटफॉर्म फेसबुक के नए नाम का ऐलान किया है। अब इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को Meta के नाम से जाना जाएगा।
फेसबुक दुनिया का सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। वर्ष 2004 में फेसबुक का जन्म हुआ था।
कंपनी का नाम बदले जाने के बाद सवाल उठता है कि आखिर क्यों कंपनी ने अपने नाम को बदला तो इसका जवाब आपको हमारी इस खबर में मिलेगा। आइए जानते हैं…
इस कारण बदला नाम-
फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग नहीं चाहते थे कि फेसबुक सिर्फ एक सोशल मीडिया कंपनी के रूप में जाना जाए।
फेसबुक अब एक टेक्नोलॉजी कंपनी के रूप में जाना जाना चाहता है, जिसके पास ढेर सारे प्रोडक्ट और ऐप हैं।
अपने फाउंडर लेटर में, जुकरबर्ग कहते हैं कि नया प्लेटफॉर्म और भी अधिक प्रभावशाली होगा, यूजर लगभग कुछ भी करने में सक्षम होंगे जो वे कल्पना कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि लोग मेटा प्लेटफॉर्म पर दोस्तों और परिवार के साथ मिल सकते हैं, काम कर सकते हैं, सीख सकते हैं, खेल सकते हैं, खरीदारी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: खुद से 10 साल बड़ी आयशा को फेसबुक पर देख दिल हार बैठे थे धवन, ऐसी थी दोनों की लवस्टोरी
यह भी पढ़ें: फेसबुक पर कमेंट से गुस्साए सिपाही ने युवक को मारी गोली, महकमे में मचा हड़कंप