फेसबुक पर कमेंट से गुस्साए सिपाही ने युवक को मारी गोली, महकमे में मचा हड़कंप

बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली इलाके में उस समय हड़ंकप मच गया जब एक सिपाही ने मामूली विवाद में एक युवक को गोली मार दी.

0

बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली इलाके में उस समय हड़ंकप मच गया जब एक सिपाही (constable) ने मामूली विवाद में एक युवक को गोली मार दी. जिसके बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया. विवाद की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सिपाही के अलावा अन्य दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया और गोली लगने से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया.

पंचायत चुनाव को लेकर शुरू हुआ विवाद

दरअसल, पूरा मामला रसड़ा कोतवाली के संवरा चट्टी का है. पंचायत चुनाव को लेकर फेसबुक पर किए गए कमेंट को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों तरफ से ईंट-पत्थर चलने लगे. इसी बीच गोरखपुर में तैनात सिपाही रोहित (constable) सिंह उर्फ बंटी ने फायरिंग कर दी. जिसमें संजीव कुमार नाम के शख्स के पैर में गोली लग गई. जबकि पथराव में कई लोग घायल हो गए.

यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ पुलिस को मिलेगा 1 लाख रुपये का इनाम, जानिए क्या है वजह ?

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है. इसके साथ ही पुलिस ने सिपाही (constable) रोहित सिंह और अन्य दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

सिपाही ने युवक को मारी गोली

गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है. आपको बता दें कि, संजीव कुमार निवर्तमान ग्राम प्रधान मंजू सिंह का जेठ है. गुरुवार की शाम ग्राम प्रधान के चुनाव को लेकर फेसबुक पर भूपेन्द्र नाथ सिंह और सिपाही रोहित सिंह के बीच विवाद हो गया. जिसके थोड़ी देर बाद दोनों पक्ष दर्जनों लोगों के साथ आमने-सामने आ गए और सिपाही (constable) रोहित सिंह ने लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर दी.

सिपाही को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रसड़ा सीएचसी पहुंचे एडीसनल एसपी संजय यादव ने घायल से पूछताक्ष किया तथा तनाव को देखते हुए पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सिपाही रोहित सिंह तथा उसके साथ दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More