वाराणसी में प्रचंड गर्मी का प्रकोप, छह लोगों की हुई मौत, मरीजों के अस्पताल पहुंचने का सिलसिला जारी

0

उत्तर भारत में गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है. पिछले तीन दिन में पांच लोगों की मौत के बाद शुक्रवार को भी अस्पतालों में छह लोगों के मौत की खबर है. इसमें किसी को चक्कर आने और बेहोशी के बाद परिजन अस्पताल लेकर आए थे तो किसी की सांस फूलने के साथ ही तेज बुखार था.

Also Read : सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेने काशी पहुंची एसपीजी टीम

भीषण गर्मी से बेहोश हो रहे लोग

रोहनिया क्षेत्र के केशरीपुर में साइकिल से जा रहा 28 वर्षीय युवक सड़क पर बेहोश होकर गिर गया. एंबुलेंस से उसको सीएचसी मिसिरपुर भिजवाया गया. जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. युवक का एंबुलेंस में ही आईसपैक की मदद से इलाज किया गया.

अस्पतालों में बढ़ रही मरीज़ों की संख्या

शुक्रवार को अस्पतालों में क़रीब 150 लोगों को भर्ती कराया गया है. इसमें महिलाओं और बूढ़ों की संख्या सबसे अधिक है. दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में उल्टी, दस्त, बुखार, बेहोशी, बेचौनी आदि की समस्या से परेशान 82 से अधिक मरीज इमरजेंसी में पहुंचे. इसमें अधिकांश मरीज को कुछ देर इलाज के बाद राहत मिली तो डॉक्टरों ने घर जाने की सलाह दी. करीब 30 मरीजों को भर्ती किया गया. जिन लोगों की मौत हुई है, उसमें चांदमारी निवासी बृजमोहन (47)को तेज बुखार की समस्या लेकर पत्नी इमरजेंसी आई, यहां गेट पर पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया. इसके अलावा जौनपुर के बभनपुर किे नवासी राकेश (45) और चोलापुर के नियार बाजार की राधिका श्रीवास्तव (62) की मौत हो गई. इन लोगों को उल्टी, दस्त पेट में दर्द, बेचैनी की समस्या पर परिजन अस्पताल लेकर आए थे.

स्वास्थ्य केंद्रों से पहुंच रहे मरीज, ओपीडी में भी भीड़

बीएचयू अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों की इमरजेंसी में भी उल्टी-दस्त, बुखार और सांस फूलने की समस्या लेकर मरीज इलाज कराने पहुंचे. इसके अलावा मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में भी 24 घंटे में तीन लोगों की मौत हुई, जो बुखार, बेचौनी, बेहोशी सहित अन्य समस्याओं से ग्रसित थे. इसमें स्वास्थ्य केंद्रों से कुछ मरीजों को जिला और मंडलीय अस्पताल भी रेफर किया गया. ओेपीडी में भी दोपहर एक बजे तक मरीजों की कतार देखने को मिली. इसके अलावा जिले के निजी अस्पतालों में भी लू से पीड़ित मरीज पहुंच रहे हैं. अभी इनका आंकड़ा नही मिल पाया है.

पूर्वांचल में भीषण गर्मी और लू ने ढाया कहर, 18 लोगों की गई जान

भीषण गर्मी और लू के बीच शुक्रवार को पूर्वाचल में 18 लोगों की मौत हुई है. इनकी मौत के पीछे गर्मी और लू को वजह माना जा रहा है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अफसर और जिला प्रशासन के अनुसार बिना पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के पहले कुछ कहना ठीक नहीं होगा. बता दें कि शुक्रवार को वाराणसी में छह लोगों की मौत हुई है. इलाज के दौरान की इनकी मौत हो गई. मिर्जापुर में भी चार महिलाओं समेत सात लोगों मौत हुई. इन सभी की मौत के पीछे गर्मी और लू को काराम माना जा रहा है. वहीं स्वास्थ्य विशेषज्ञों की तरफ़ से गर्मी को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More