एक्सप्रेस वे निर्माण की तैयारियों में जुटी सरकार!

लखनऊ शहर को छोड़कर सभी जिलों में प्रोजेक्ट इंप्लिमेंटेशन यूनिट के दफ्तर खुले

0

लखनऊ : कोरोना के कारण बाधित हुए निर्माण कार्यों को शुरू करने के लिए योगी सरकार ने Express way की दिशा में कदम बढ़ाने शुरू कर दिये हैं। Express way निर्माण की तैयारियों की दिशा में सरकार जुट गयी है। यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि लखनऊ शहर को छोड़कर अन्य सभी जिलों में कांट्रेक्टर, प्रोजेक्ट इंप्लिमेंटेशन यूनिट के दफ्तर खुल चुके हैं।
दस हजार मजदूर काम पर लगे थे

पूर्वाचल Express way के निर्माण में लगे कुल मजदूरों की संख्या औसत रूप से 10,000 है, जिसमें से वर्तमान में 4,835 मजदूर इस समय आठ पैकेजों में मौजूद हैं।

अवस्थी ने बताया कि सभी कॉन्ट्रेक्टर्स को यह निर्देश दिए गए हैं कि वह मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा उनके बीच सोशल डिस्टिेंसिंग का पालन कराना सुनिश्चित करें। लॉक डाउन से पूर्व 42 प्रतिशत से अधिक भौतिक कार्य पूर्ण कर लिया गया था।

कांट्रैक्टर, पीआइयू व अथारिटी इंजीनियर के कार्यालय खुले

बुंदेलखंड Express way परियोजना से संबंधित सभी जिलों में भी कांट्रैक्टर, पीआइयू व अथारिटी इंजीनियर के कार्यालय खुले हुए हैं। इस परियोजना के निर्माण में लगे हुए कुल 6,000 मजदूरों में से निर्माण स्थलों पर वर्तमान में 2,150 मजदूर मौजूद हैं जिनके माध्यम से कार्य कराया जाना है।

गोरखपुर लिंक Express way पर काम शुरू

वहीं गोरखपुर लिंक Express way के पैकेज-1 (गोरखपुर और संतकबीरनगर) में निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। इस Express way के निर्माण के लिए कुल 488 मजदूर मौके पर मौजूद हैं। परियोजना के छह में से तीन पैकेजों में निर्माण कार्य शुरू हो गया है।

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में सुपर-डुपर हिट हो रही है फेसबुक ब्वॉय की ‘ऑनलाइन अड़ी’ !

यह भी पढ़ें: फेसबुक के 29 हजार कर्मियों की हार्डड्राइव चोरी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More