exposure: बिहार के कार चालक को मौत के घाट उतारनेवाला गिरफ्तार

लूट की मोटी रकम मिलने के लालच में शराब और गांजा पिलाकर उतार दिया था मौत के घाट

0

वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के वरूणा नदी के किनारे खंडहर में बिहार के कार चालक राजकुमार का हत्यारोपित सोनू आलम (24) शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसे शास्त्री घाट से तब पकड़ा जब वह चबूतरे पर आराम फरमा रहा था. पुलिस ने उसके पास से चालक लूटी गई कीपैड मोबाइल और 250 रूपये बरामद कर लिये. हत्यारोपित सोनू आलम शिवपुर थाना क्षेत्र के कांशीराम आवासीय योजना परिसर का निवासी है. उसने चालक की हत्या मोटी रकम मिलने की उम्मीद में की थी लेकिन उसे मिले सिर्फ कीपैड और महज 250 रूपये. लेकिन उसकी घिनौनी हरकत से एक व्यक्ति की जान चली गई और हंसते-खेलते परिवार की खुशियां छिन गईं.

Also Read : Bgmi Game एक बार फिर प्रतिबंध लगाने जा रही भारत सरकार, जानें क्यों?

गौरतलब है कि जिस कार चालक की 25 फरवरी को हत्या हुई थी वह बिहार के दानापुर जिले के गजाधर चक का निवासी राजकुमार चौधरी का था. हत्यारोपित सोनू आलम ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसे राजकुमार वरूणा पुल स्थित सरकारी देसी शराब ठेके पर मिला और नशे में धुत था. उसने सोचा कि उसके पास काफी रूपये होंगे. इसलिए सोनू ने उसे और शराब पिलाने का लालच दिया. इसके बाद लूट की घटना को अंजाम देने के लिए साजिश के तहत वरूणा नदी के किनारे सुअरबड़वा के पास खंडहर में ले गया. वहीं सोनू ने उसे शराब और गांजा पिलाया. इसके बाद ईंट-पत्थर से सिर और चेहरे पर मारकर उसकी हत्या कर दी. फिर जेब की तलाशी ली तो कीपैड मोबाइल और 250 रूपये मिला. वह वही लूटकर चला गया. पिछले दो मार्च को खंडहर से दुर्गंध महसूस होने पर पड़ोसी दीपक मिश्रा ने पुलिस को सूचना दी. लाश सड़ गई थी और चेहरा पहचान में नही आ रहा था. पुलिस अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी.

यह था पूरा मामला

दानापुर, बिहार का राजकुमार वहीं के संदीप सिन्हा की कार चलाता था. वह 25 फरवरी को चार साथियों के संग कार से वाराणसी श्रीकाशी विश्वनाथ धाम दर्शन पूजन करने आया था. सभी कैंटोमेंट स्थित एक होटल में रुके थे. दर्शन पूजन के बाद चालक राजकुमार साथियों को होटल छोडकर शहर घूमने के लिए उनसे पांच सौ रुपये लेकर चला गया. इसके बाद नहीं लौटा. उसकी पत्नी ने फोन कर कार मालिक संदीप को जानकारी दी कि देर शाम उसने राजकुमार के मोबाइल पर काल लगाई तो किसी आलोक कुमार नाम के व्यक्ति ने फोन उठाया और बताया कि वह इस समय नशे में है. बात नहीं कर सकता. अगले दिन कैंट थाने पहुंचकर उसने राजकुमार की गुमशुदगी दर्ज करायी. बीते दो मार्च को सुरबडवा के दीपक मिश्रा ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसके घरके पास मौजूद खंडहर में शव है. शव की पहचान होने के बाद कैंट थाने की पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही थी. तभी पेट्रोल पम्प के सीसीटीवी फुटेज में सोनू आलम कार चालक को घाट की ओर ले जाता दिख गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपित की पहचान कराई. शुक्रवार को पुलिस टीम कचहरी स्थित अम्बेडकर चौराहा पर ड्यूटी में थी. तभी मुखबिर ने बताया कि हत्यारोपित सोनू आलम शास्त्री घाट पर नीला टी शर्ट पहने चबूतरे पर सोया है. इसके बाद पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More